Advertisment

Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला की 94वीं बर्थ एनिवर्सरी, PM मोदी ने जयंती पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान गायिका लता मंगेशकर की 94वीं जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

author-image
Bansal news
Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला की 94वीं बर्थ एनिवर्सरी, PM मोदी ने जयंती पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान गायिका लता मंगेशकर की 94वीं जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। भारतीय संगीत में उनका योगदान दशकों तक रहा है, जिसने एक चिरस्थायी प्रभाव पैदा किया है।

उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने गहरी भावनाओं को जगाया है। उनका हमारी संस्कृति में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा।' लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में अनगिनत सदाबहार गाने गाए हैं ।

हर गाने में होता था एक इमोशन

इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें हम आपके लिए लाए हैं। लता मंगेश्कर जिस भी गाने को अपनी आवाज देती थीं, उनमें एक अलग जादू होता था। ये गाने किसी को भी एक पल में रुलाने और अलगे ही पल हंसाने का हुनर जानते थे। एक वक्त ऐसा था जब हर फिल्म में लता मंगेश्कर की आवाज जरूर सुनने को मिलती थी। उनके गानों के बिना कोई फिल्म पूरी ही नहीं होती थी। लोगों का कहना था कि उनके गाने बेजान फिल्मों में भी जान फूंक देते थे। वैसे क्या आपको उनका आखिरी गाना याद है? ये गाना आज भी लोगों के लिए एक इमोशन है और इसे सुनते ही आंखें भर आती हैं।

इस फिल्म गाया था आखिरी गाना
लता मंगेशकर ने आखिरी बार आमिर खान की 'फिल्म रंग दे बसंती' में अपनी आवाज दी। उन्होंने फिल्म का क्लासिक गाना 'लुका छुपी' गाया था। इस गाने ने मां-बेटे के रिश्ते को नई परिभाषा दी थी। आज भी लोग अपनी भावना इस गाने के जरिये बयां करते हैं।  लता मंगेशकर का आखिरी गाना साल 2006 में रिलीज हुआ था। इसके अलावा लता मंगेशकर ने 'वीर-जारा' की एल्बम के लिए कई गाने गाए थे। इनमें 'तेरे लिए हम हैं जिए', 'ऐसा देस है मेरा',  'हम तो भाई जैसे हैं', 'दो पल रुका ख्वाबों का कारवां' जैसे शानदार गाने शामिल हैं।

इस दुनिया को कहा अलविदा
6 फरवरी 2022 की तारीख दुनियाभर के संगीत प्रेमियों के लिए काला दिन साबित हुआ। इस दिन लता मंगेश्कर ने दुनिया से मुंह फेर लिया। 93 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांसें लीं। इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले उन्होंने बेशुमार हिट और क्लासिक गाने दिए हैं। इनमें 'कोई लड़की है...', 'एक बात दिल में...', 'हमको हमी से चुरा लो...', 'मेरा दिल ये पुकारे आजा', 'जिंदगी की न टूटे लड़ी...' जैसे कई सदाबहार गाने दिए।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Election Commission Visit: राजस्थान में अगले तीन दिन निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का दौरा, चुनावी तैयारियों का लेगा जायजा

Times World Universities Ranking 2024: टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज़ रैंकिंग 2024 जारी, जामिया मिलिया इस्लामिया दूसरे नंबर पर

Rajasthan Election 2023: राजस्थान पहुंचे अमित शाह और जे पी नड्डा, दिग्गजों पर लगा सकते है दांव

Mansukh Mandaviya: ‘जेनेरिक दवाओं में हम दुनिया की फार्मेसी’, मांडविया ने कही भारत में कैंसर की 90 में से 42 दवाएं सबसे सस्ती

Advertisment
Lata Mangeshkar Lata Mangeshkar Birthday Lata Mangeshkar birth anniversary Lata Mangeshkar classic songs Lata Mangeshkar journey lata mangeshkar last song
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें