Advertisment

Lata-Mangeshar : बड़ा ऐलान! इंदौर में लता मंगेशकर के नाम पर बनेगी संगीत अकादमी, उनके जन्मदिन पर मिलेगा पुरस्कार

Lata-Mangeshar : बड़ा ऐलान! इंदौर में लता मंगेशकर के नाम पर बनेगी संगीत अकादमी, उनके जन्मदिन पर मिलेगा पुरस्कार lata-mangeshkar-news-madhya-pradesh-live-and-updates-chief-minister-shivraj-singh-chouhans-big-announcements-in-memory-of-lata-mangeshar-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Lata-Mangeshar : बड़ा ऐलान! इंदौर में लता मंगेशकर के नाम पर बनेगी संगीत अकादमी, उनके जन्मदिन पर मिलेगा पुरस्कार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा Lata-Mangeshar  स्मार्ट सिटी पार्क, भोपाल में भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर जी की स्मृति में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के बाद सीएम ने कहा लता जी के जाने से करोड़ों-करोड़ भारतवासियों को यह लग रहा है कि यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है। उनके गीत लोगों में नव उत्साह, नव ऊर्जा का संचार करते हैं। मेरे मन में कल से ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं है।
सीएम ने कहा कि अपने गीत-संगीत के माध्यम से लता जी हमारे बीच बनी रहेंगी। आज उनकी स्मृति में संगीत के ख्यातिनाम साथियों के साथ वट वृक्ष लगाया है। इंदौर में उनका जन्म हुआ था। इसलिए हम यह निर्णय ले रहे हैं कि इंदौर में उनके नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी, जहां बच्चे सुरों की साधना करेंगे।

Advertisment

अब हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा
लता जी केवल संगीत जगत की ही रोशनी नहीं थी, वह देशभक्ति का एक ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिससे पूरा देश यहां तक कि बड़े-बड़े राजनेता भी प्रेरणा लेते थे। उनके जन्मदिन पर अब हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। दीदी हम तुम्हें न भुला पाएंगे, उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।

भरपाई नहीं की जा सकती
मुख्यमंत्री ने आज स्मार्ट उद्यान भोपाल में स्व. स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में संगीत प्रेमियों के साथ वट वृक्ष लगाया। श्री चौहान ने कहा कि लता जी के जाने से मेरे मन में ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।

Advertisment

मंगेशकर जी के नाम पर संगीत अकादमी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में स्व. लता मंगेशकर जी के नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा, जिसमें लता जी ने जब भी, जो भी गाया है, वह उपलब्ध रहेगा। इंदौर में ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके जन्मदिन पर हर वर्ष लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।

MP Breaking News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today lata mangeshkar passed away indore me banegi sangeet acadmy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें