/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/8oVkGwk5-Balrampur-Peon-Suicide-Case.webp)
Balrampur Peon Suicide Case
Balrampur Peon Suicide Case: बलरामपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले युवक ने आत्महत्या की थी। जिसके बाद युवक के शव को SDM की मौजूदगी में उसके गृहग्राम की चनान नदी के किनारे दफनाया गया है।
दो दिन से इस घटना को लेकर नाराज लोग आक्रोशित होकर (Balrampur Peon Suicide Case) प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्होंने थाना परिसर में भारी हंगामा किया और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया।इस दौरान बलरामपुर में एक महिला एएसपी पर भी भीड़ ने चप्पल से हमला किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
आज इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी बलरामपुर जाएंगे, जहां वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे और घटना की गहराई से जानकारी लेंगे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1850025045093191919
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर (Balrampur TI-Constable Suspend) अस्पताल में पदस्थ प्यून गुरुचंद मंडल (30) की पत्नी लगभग 20 दिनों से लापता थी। इस मामले में शिकायत बलरामपुर थाने में की गई थी।
बलरामपुर पुलिस ने पत्नी की गुमशुदगी को लेकर गुरुचंद (Balrampur Peon Suicide Case) मंडल को कई बार थाने में पूछताछ के लिए बुला चुकी थी। पुलिस ने उसे गुरुवार को भी पूछताछ के लिए दोपहर लगभग 2 बजे थाने बुलाया था। इसके बाद थाने के बाथरूम में उसने फांसी लगा ली।
बलरामपुर टीआई-आरक्षक सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर कोतवाली थाने में पूछताछ के लिए बुलाए गए हॉस्पिटल के प्यून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद जब लोगों को पता चला तो लोगों ने 24 अक्टूबर की रात थाने में जमकर हंगामा किया। इसके बाद आज 25 अक्टूबर को एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर रमनलाल ने टीआई और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने बलरामपुर (Balrampur TI-Constable Suspend) कोतवाली थाना में पूछताछ (Balrampur Pyun Suicide Case) के लिए हिरासत में लिए गए अस्पताल के प्यून के मामले में बड़ा एक्शन लिया है।
यह एक्शन परिजनों और लोगों के थाने में जमकर हंगामा करने के बाद लिया गया है। एसपी ने थाने में मौत और हंगामे के बाद थाना प्रभारी प्रमोद उरुसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें