Advertisment

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू, 7 जिलों की 40 सीटों पर हो रहा मतदान

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज आखिरी चरण की वोटिंग शुरू, 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है।

author-image
Rahul Garhwal
Jammu Kashmir Assembly Elections

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। आखिरी चरण में 40 विधानसभा सीटों 39 लाख 18 हजार से ज्यादा वोटिंग हो रही है। 5060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीटें हैं।

Advertisment

20 हजार से ज्यादा मतदानकर्मी होंगे तैनात

चुनाव के अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में 20 हजार से ज्यादा मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं।

'टेरर फ्री और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करेंगे'

जम्मू क्षेत्र के एडीजीपी आनंद जैन ने कहा कि टेरर फ्री और शांतिपूर्ण मतदान (Jammu Kashmir Election) सुनिश्चित करने के लिए चुनाव वाले इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों चुनाव कर्मचारी चुनाव सामग्री के साथ 30 सितंबर सुबह अपने-अपने जिला मुख्यालयों से निकल गए थे और शाम से मतदान केंद्रों पर ड्यूटी संभाल ली है।

39 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग करेंगे वोटिंग

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के अनुसार, जम्मू क्षेत्र के 24 और कश्मीर घाटी के 16 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों में 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

Advertisment

जम्मू की इन सीटों पर मतदान

जम्मू डिवीजन में जम्मू जिले में सबसे अधिक 11 सेगमेंट्स हैं, जिनमें बिश्नाह-एससी, सुचेतगढ़-एससी, आरएस पुरा, जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, अखनूर-एससी और छंब शामिल हैं। कठुआ जिले में 6 सीटें हैं, जो बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ-एससी और हीरानगर हैं। उधमपुर जिले में 4 सीटें उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेन्नी और रामनगर-एससी हैं। सांबा जिले में 3 सीटें रामगढ़-एससी, सांबा और विजयपुर हैं।

कश्मीर की इन सीटों पर मतदान

कश्मीर डिवीजन में 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसमें कुपवाड़ा जिले की करनाह, त्रेघम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा और लंगेट शामिल हैं। बारामूला जिले में सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी और पट्टन क्षेत्र हैं। इसके अलावा, बांदीपोरा जिले की सोनावारी, बांदीपोरा और गुरेज (एसटी) सीट भी है। चुनाव वाले जिलों में 5060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

हर पोलिंग स्टेशन पर 4 कर्मचारी होंगे तैनात

हर मतदान केंद्र पर चार चुनाव कर्मचारी होंगे, जिनमें पीठासीन अधिकारी भी शामिल है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए 20 हजार से ज्यादा मतदान कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: मुरैना में BJP महापौर की मार्कशीट निकली फर्जी: कोर्ट ने दिए FIR के आदेश, रोल नंबर किसी और लड़के का निकला

इन बड़े चेहरों की किस्मत EVM में होगी बंद

मतदान के अंतिम चरण में कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत मंगलवार को ईवीएम में बंद हो जाएगी। इनमें नगरोटा से बीजेपी के देवेंद्र सिंह राणा, आरएस पुरा से पूर्व मंत्री रमन भल्ला, उस्मान माजिद (बांदीपुरा), नजीर अहमद खान (गुरेज), ताज मोहिउद्दीन (उरी), बशारत बुखारी (वागूरा-क्रीरी), इमरान अंसारी (पट्टन), गुलाम हसन मीर (गुलमर्ग), चौधरी लाल सिंह (बसोहली), राजीव जसरोटिया (जसरोटा), मनोहर लाल शर्मा (बिलावर), शाम लाल शर्मा और अजय कुमार सधोत्रा (जम्मू उत्तर), मूला राम (मढ़), चंद्र प्रकाश गंगा और मंजीत सिंह (विजापुर), तारा चंद (छंब), इंजीनियर रशीद के भाई शेर खुर्शीद (लैंगेट), सज्जाद लोन (कुपवाड़ा), देव सिंह (चेनानी) जैसे कई अन्य प्रसिद्ध चेहरे चुनावी दौड़ में शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मिट्टी की सेहत बताएगा बाबा रामदेव का धरती का डॉक्टर, पतंजलि की मशीन को ICAR सर्टिफिकेट

Advertisment
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 Jammu Kashmir Assembly Elections Jammu Kashmir Assembly Election Voting Last phase of voting in Jammu Kashmir Elections Voting on 40 seats in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर चुनाव में आखिरी चरण की वोटिंग जम्मू कश्मीर में 40 सीटों पर वोटिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें