/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Last-Monday-of-Sawan-MP-Monsoon-session-CM-Yogi-will-visit-Saharanpur-Meerut-division-zxc-1.webp)
Latest Updates 4 August: 4अगस्त रविवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
सीएम योगी करेंगे सहारनपुर-मेरठ का दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/lh-img/smart/img/2025/08/03/1200x900/Chief-minister-Yogi-Adityanath-taking-stock-of-pre_1743741086434_1754241475709.jpeg)
सीएम योगी 4 अगस्तको सहारनपुर-मेरठ मंडलों के दौरे पर रहेंगे। पहले दिन सीएस योगी सहारनपुर-मेरठ मंडल की समीक्षा करेंगे। साथ ही विधायकों, सांसदों के साथ मंडलवार मीटिंग करेंगे। इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ इलाके के विकास कार्य और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्रीयोगी 4 अगस्त को मेरठ में विश्राम करेंगे। यूपी सीएम 5 अगस्त को पहले अलीगढ़ का रुख करेंगे फिर आगरा मंडल जाएंगे। 5 अगस्त की शाम लखनऊ वापस लौटेंगे CM योगी।
यूपी में बारिश का कहर, 5 अगस्त तक अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक के लिए ब्लू और येलो अलर्ट जारी किया है। नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की आशंका बनी हुई है। कई जिलों में भारी बारिश और सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी दी गई है।
एमपी में मानसून सत्र के साथ सावन का अंतिम सोमवार
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202407/66820d2185970-madhya-pradesh-assembly-015751472-16x9.jpg)
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। 4 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार भी है, वहीं हेलमेट अभियान का चौथा दिन मनाया जा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश के नए दौर की चेतावनी जारी की है।
भारत-इंग्लैंड 5वें टेस्ट का पांचवा दिन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Last-Monday-of-Sawan-MP-Monsoon-session-CM-Yogi-will-visit-Saharanpur-Meerut-division-zxc-300x189.webp)
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के पांचवें दिन का खेल होगा। भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया है। इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 339 बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और बनाने होंगे।
वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है। मौसम खराब मौसम के चलते दिन के आकिरी सेशन में मैच रोकना पड़ गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें