हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनाव को लेकर होगा मंथन
-
पीएम मोदी करेंगे संबोधित
-
मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी
BJP National Convention 2024:दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार (18 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चौबीसों घंटे देशसेवा में लगा रहता है। लेकिन आने वाले 100 दिन नई ऊर्जा, नए उत्साह से काम करने का है। प्रधानमंत्री जैन संत विद्यासागर जी महाराज की बात करते हुए भावुक भी हो गए।
सुनिए पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने अपने 56 मिनट के भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल की उपलब्धि, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा, कांग्रेस, राहुल गांधी, परिवारवाद, भ्रष्टाचार, I.N.D.I. अलायंस और 2024 लोकसभा चुनाव पर बात की।
दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन है। अधिवेशन के पहले दिन विकसित भारत-मोदी की गारंटी का राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया। पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव के तहत 21 मुद्दों का जिक्र हुआ और आज दूसरे दिन कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा।
#WATCH | At the BJP's National Convention in Delhi, Union Home Minister Amit Shah says, "…The country has decided that PM Modi will again become the PM of the country, there is no doubt about it." pic.twitter.com/oc9SJhnAsZ
— ANI (@ANI) February 18, 2024
बताया गया है कि पीएम मोदी अधिवेशन में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे भारत मंडपम पहुंचेंगे और गृहमंत्री अमित शाह सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर दूसरा प्रस्ताव लाएंगे।
मोदी ने मौन रहने की नसीहत दी, इस बार रिकॉर्ड जीत का लक्ष्य
BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने नेताओं को दो दिनों तक मौन धारण करने की नसीहत दी। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को हुई पदाधिकारियों की बैठक में मोदी ने पार्टी नेताओं से मौन धारण करने यानी मीडिया में जाकर बैठक के बारे में कुछ भी बोलने से मना किया है।
इसके साथ ही, मोदी ने मंडल प्रभारियों को हर एक पन्ना प्रमुख से 30 दिन में कम से कम एक बार मिलने को कहा है। मोदी चाहते हैं कि BJP हर वोटर तक व्यक्तिगत तौर पर पहुंचे। इसके लिए सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने को कहा गया है।
देश में 10 लाख 35 हजार बूथ हैं, यानी एक लोकसभा क्षेत्र में करीब 1900 बूथ। अगर हर बूथ पर 370 वोट जोड़े गए, तो एक लोकसभा क्षेत्र में 7 लाख वोट जोड़ने होंगे और पूरे देश में 38 करोड़ वोटर जोड़ने होंगे। सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा लक्ष्य जीत का रिकॉर्ड बनाने पर है।
पीएम मोदी के भाषण के साथ खत्म होगा अधिवेशन
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस और वामपंथी विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां करते हैं लेकिन भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से अधिकतम संगठनात्मक कार्य करती है, चाहे वह पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो, राष्ट्रीय कार्यकारिणी हो या राज्यों और जिलों में अन्य कार्यक्रम।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे डीएनए में है।’’
प्रसाद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ बैठक समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि परिषद की बैठकें साल 2014 और 2019 के आम चुनावों से ठीक पहले आयोजित की गई थीं।
प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने 2014 में लोकसभा में बहुमत हासिल किया था और पांच साल बाद उससे भी बड़ी जीत हासिल की थी।
370 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी ने पिछली दो परिषदों की बैठकों में भी अपने विचार रखे थे और अब उन्होंने पार्टी के लिए 370 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए 543 में से 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है।
प्रसाद ने कहा, ‘‘इस बार प्रधानमंत्री ने भाजपा के लिए 370 सीट और राजग के लिए 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री के आह्वान को फलीभूत करने के लिए ‘राष्ट्रीय अधिवेशन’ का आयोजन किया गया है।’’