Advertisment

नामांकन का आखिरी दिन कल: सिंधिया के इस्तीफे से खाली सीट पर आज उम्मीदवार हो सकता है फाइनल, इनके नामों की चर्चा

MP Rajyasabha Candidate: नामांकन का आखिरी दिन कल: सिंधिया के इस्तीफे से खाली सीट पर आज उम्मीदवार हो सकता है फाइनल, इनके नामों की चर्चा

author-image
Preetam Manjhi
MP-Rajyasabha-Candidate

MP Rajyasabha Candidate: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए आज बीजेपी उम्मीदवार घोषित कर सकती है। आपको बता दें कि इस राज्यसभा सीट कि लिए नामांकन की आखिरी तारिख 21 अगस्त है, लेकिन अभी तक इस सीट के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है।

Advertisment

इस नेता का नाम आगे

विधानसभा चुनाव में बहुमत की स्थिति को देखते हुए बीजेपी के उम्मीवार का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है। बता दें कि राज्यसभा के लिए कम से कम 3 नेताओं लॉबिंग कर रहे हैं। लेकिन, संभावना है कि केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रेदश से राज्य सभा भेजा जा सकता है।

बता दें कि कुरियन केरल में बीजेपी के महासचिव हैं। एक अन्य केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी किसी सदन के सदस्य नहीं है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि उन्हें हरियाणा से राज्यसभा भेजा जा सकता है।

MP से राज्यसभा की 11 में से 8 सीटेंBJP के पास

मौजूदा स्थिति में मध्य प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों में से 8 बीजेपी के पास हैं, इनमें से एक तमिलनाडु के बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री एल मुरगन हैं।

Advertisment

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों संगठन चुनाव और सदस्यस्ता अभियान को लेकर हुई बैठकों में केंद्रीय नेतृत्व से प्रदेश के नेताओं की इस बारे में चर्चा हुई थी। उल्लेखनीय है कि जून 2020 में राज्यसभा सदस्य चुने गए थे, जिनका कार्यकाल जून 2026 था।

ये खबर भी पढ़ें: MP के डॉक्टर्स की सुरक्षा पर सुनवाई टली: चिकित्सक संगठनों ने मांगा समय, HC ने की डॉक्टरों की तारीफ, अब अगले हफ्ते सुनवाई

hindi news bhopal news MP news Gwalior News Rajya Sabha Elections 2024 एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर ग्वालियर खबर tomorrow is the last day for nomination of mp rajya sabha candidate bjp may declare candidate for rajya sabha seat mp राज्यसभा कैंडिडेट के नामांकन का कल आखिरी दिन राज्यसभा चुनाव 2024 राज्यसभा सीट पर बीजेपी कर सकती है प्रत्याशी घोषित
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें