भोपाल। किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर फसल बेचने की तारीख निर्धारित हो गई है। राज्य शासन की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक, किसान 15 अक्टूबर तक करा अपनी फसलों को पंजीयन करा सकते हैं। किसान किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर से पंजीयन करा सकते हैं। समर्थन मूल्य पर धान,ज्वार,बाजरा का भी किसान पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की तारीख 5 से बढ़ाकर अब 15 अक्टूबर कर दी गई है।
पहले पंजीयन आवश्यक
प्रदेश में ई-उपार्जन के अंतर्गत किसानों को एमएसपी पर उपज बेचने के लिए पहले पंजीयन कराना होता है। पटवारियों की हड़ताल के कारण खसरे में फसल की बोवनी की जानकारी दर्ज नहीं हो पाई थी। इसके कारण पंजीयन नहीं हो पा रहा था क्योंकि इसके आधार पर यह सुनिश्चित होता है कि किस किसान ने कितने क्षेत्र में कौन सी फसल बोई है। अब हड़ताल समाप्त हो चुकी है और बोवनी की जानकारी खसरे में दर्ज हो रही है इसलिए पंजीयन की अंतिम तिथि पांच से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है।
पंजीयन की अंतिम तिथि पांच से बढ़ाकर की 15 अक्टूबर
बता दें कि प्रदेश में ई-उपार्जन के अंतर्गत किसानों की एमएसपी पर खरीदी जाती है। इसलिए उपज को बेचने के लिए पंजीयन कराना होता है। पटवारियों की हड़ताल की वजह से खसरें में फसल की बोवनी की जानकारी नहीं हो पाई थी इसलिए अब 15 अक्टूबर तक पंजीयन तारीख बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand News: राज्य कैबिनेट ने 32 प्रस्तावों को किया मंजूर, कैंसर-रैबीज को लेकर किया यह फैसला
Weather Update Today: आज इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, समर्थन मूल्य पर खरीदी, ई-उपार्जन पंजीयन, एमएसपी मप्र, मप्र समर्थन मूल्य रेट, Bhopal News, MP News, Purchase on Support Price, E-Procurement Registration, MSP MP, MP Support Price Rate