Advertisment

Zomato IPO: बंपर कमाई करने का आज आखिरी मौका, कुछ देर में बंद हो रहा है जोमैटो का आईपीओ

Zomato IPO: बंपर कमाई करने का आज आखिरी मौका, कुछ देर में बंद हो रहा है जोमैटो का आईपीओ, Last chance to earn bumper today Zomato IPO is closing in a while

author-image
Shreya Bhatia
Zomato IPO: बंपर कमाई करने का आज आखिरी मौका, कुछ देर में बंद हो रहा है जोमैटो का आईपीओ

नई दिल्ली। (भाषा) जोमैटो के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पेशकश के तीसरे और आखिरी दिन 10.7 गुना ज्यादा आवेदन मिले। शेयर बाजार के आंकड़े के मुताबिक इस पेशकश के तहत शामिल 71.92 करोड़ शेयरों के मुकाबले 770.07 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले। खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के मुकाबले 6.09 गुना ज्यादा आवेदन दिए। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित 12.95 करोड़ शेयरों के मुकाबले दोपहर एक बजे तक 78.87 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन दिया जा चुका था।

Advertisment

गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से के 19.42 करोड़ शेयरों की तुलना में 109.82 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन दिए, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने अपने लिए आरक्षित 38.8 करोड़ शेयरों के लिए 15 ज्यादा आवेदन दिए। कर्मचारियों के लिए अलग रखे गए हिस्से के लिए 42 प्रतिशत ज्यादा आवेदन मिले। इसे इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ कहा जा रहा है। आईपीओ आवेदन देने के लिए बुधवार से खुला है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। जोमैटो पहले ही 13 जुलाई को 186 एंकर निवेशकों से 4,196.51 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। आईपीओ का आकार पहले के 9,375 करोड़ रुपये से घटकर 5,178.49 करोड़ रुपये रह गया है।

zomato Zomato IPO food delivery company zomato IPO IPO subscription Zomato IPO fully subscribe on first day Zomato IPO Subscription Status on day 2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें