MP New CS: मध्यप्रदेश में कल 30 नवंबर को मौजूदा सरकार की आखिरी कैबिनेट यानि शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक होने जा रही है। जिसमें माना जा रहा है कि प्रदेश के मुख्य सचिव यानि सीएस (CS) इकबाल सिंह बैंस की विदाई हो सकती है। इसके बाद नए सचिव (New CS)के लिए वीरा राणा के नाम पर मुहर लग सकती है।
इनके नाम पर लग सकती है मुहर
आपको बता दें बीते दो बार से 6-6 महीने की सेवावृद्धि पा चुके सीएस इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा होने जा रहा है। इसके बाद माना जा रहा है जो सबसे आगे 1988 बेच की वीरा राणा का नाम है। यही कारण है कि इनके नाम पर मुहर लग सकती है। इनके बाद संजय बंदोपाध्या के नाम को लेकर भी चर्चाएं हैं। तो वहीं इसी क्रम में अजय तिर्की का नाम भी है।
सभी मंत्रियों को बुलाया
आपको बता दें 17 नवंबर को हुए चुनाव के बाद 3 दिसंबर को यानि तीन दिन बाद विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने हैं। इसके पहले वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान की आखिरी कैबिनेट की बैठक कल होने जा रही है। इस बैठक के लिए सभी मंत्रियों को बुलाया गया है।
पहले आई थी चर्चा
आपको बता दें बीते सप्ताह सीएस इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल बढ़ने को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज चली थी। जिसे लेकर खुद निवार्चन आयोग को सामने आकर स्पष्टीकरण देना पड़ा था। जिसमें आयोग द्वारा क्लीयर कर दिया गया था कि ऐसे किसी भी तरह के प्रस्ताव को आयोग द्वारा मंजूरी नहीं दी गई थी।
तो दूसरी महिला सचिव होंगी वीरा राणा
अभी तक जो खबरें सामने आ रही हैं उसके अनुसार यदि वीरा राणा को सीएस बनाया जाता है तो स्वर्गीय निर्मला बुच के बाद वीरा राणा दूसरी महिला मुख्य सचिव होंगी। आपको बता दें वीरा राणा का कार्यकाल अगले साल यानि 2024 में समाप्त हो रहा है।
MP New CS, MP shivraj Last cabinet meeting, veera rana news, MP news CS, ias iqbal sing bains, bansal news