Lasith Malinga: मुंबई इंडियन्स ने शुक्रवार को लसिथ मलिंगा को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की।
शेन बॉन्ड की जगह लेंगे मलिंगा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम मुंबई इंडियन्स ने शुक्रवार को श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की। इस फ्रेंचाइजी के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल मलिंगा न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड की जगह लेंगे।
40 साल के मलिंगा आगामी सत्र से पहले मार्क बाउचर की अगुवाई वाली कोचिंग दल से जुड़ेंगे। इसमें मुंबई इंडियन्स टीम के उनके पूर्व साथ कीरोन पोलार्ड (बल्लेबाजी कोच) भी है। फ्रेंचाइजी का मानना था कि 3 पूर्व क्रिकेटर ‘डगआउट में एक मजबूत साझेदारी बनाएंगे’।
2018 में टीम के गेंदबाजी मेंटोर थे मलिंगा
मलिंगा इस फ्रेंचाइजी की अन्य टीमों के गेंदबाजी कोच है। इसमें मेजर लीग क्रिकेट में MI न्यूयॉर्क और SA20 में MI केपटाउन की टीम शामिल है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग दल का हिस्सा रहे मलिंगा ने कहा, “मैं मार्क (बाउचर), पॉली (पोलार्ड), रोहित (शर्मा) और बाकी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
मैं विशेष रूप से गेंदबाजी इकाई के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं। इसका दृष्टिकोण मुझे पिछले सत्र में पसंद आया था। मुंबई इंडियन्स की युवा प्रतिभा में उत्कृष्टता हासिल करने की क्षमता है।” मलिंगा मुंबई इंडियन्स के साथ खिलाड़ी के तौर पर 11 सत्र तक जुड़े रहने के बाद 2018 में टीम के गेंदबाजी मेंटोर थे।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Health Updates: क्या एयर पॉल्यूशन से होती है माइग्रेन की समस्या? जानें लक्षण
Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को रहेगा मूल नक्षत्र, ये रहा राहुकाल, गुलिक काल और शुभ मुहूर्त
बेहद खास है नासा का साइकी एस्ट्रॉइड मिशन, धरती के इस रहस्य को सुलझाएगा
lasith malinga, mi, mi bowling coach, shane bond, rohit sharma, ipl 2024, kieron pollard