नईदिल्ली: दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच सभी देशों में वैक्सीन को लॉन्च करने की कवायद भी तेज हो गई है। इसी सिलसिले में संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वैक्सीन का इस समय सबसे बड़ा ट्रायल चल रहा है। यहां करीब 31 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इस ट्रायल में कई देशों के लोगों शामिल किया गया है।
बड़ी संख्या में लोगों को दिया गया वैक्सीन का दूसरा डोज
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, छह हफ्तों में सभी लोगों को वैक्सीन लगाया गया है। जानकारी के अनुसार इस वैक्सीन को चीन की सिनोफार्म कंपनी ने तैयार किया है। बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। ऐसे में वैक्सीन के प्रभावों को देखने के लिए उन्हें डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया है।
दूसरे चरण की टेस्टिंग में नहीं दिखा साइड-इफेक्ट
सिनोफार्म कंपनी का कहना है कि, वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के टेस्टिंग के दौरान किसी भी तरह का साइड-इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। एक इंटरव्यू में कंपनी के चेयरमैन लिउ जिंगझेन ने बताया था कि उन्होंने भी इस वैक्सीन के दो डोज लिए हैं और अब तक उन्हें इसका कोई साइड-इफेक्ट महसूस नहीं हुआ है। वहीं इस वैक्सीन के दिसंबर तक बाजार में आने की संभावना जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें- मंत्री इमरती देवी का बड़ा बयान, कुपोषण मिटाने के लिए बच्चों को दिया जाएगा ‘अंडा’
10,700 होगी वैक्सीन की कीमत
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस वैक्सीन की दो खुराक की कीमत करीब 10,700 रुपये होगी। आपको बता दें ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का भी ट्रायल बड़े पैमाने पर चल रहा है।