Advertisment

Largest Lavash Roti in World : यहां बनती है दुनिया की सबसे बड़ी रोटी ! इतनी बड़ी की समा जाएं पूरी 8 तवा रोटियां, जानें रोचक खबर

अर्मेनिया में दुनिया की सबसे बड़ी लवाश रोटी तैयार की जाती है। जो रोटी चोकोर आकार की लंबी चौड़ी होती है।

author-image
Bansal News
Largest Lavash Roti in World : यहां बनती है दुनिया की सबसे बड़ी रोटी ! इतनी बड़ी की समा जाएं पूरी 8 तवा रोटियां, जानें रोचक खबर

Largest Lavash Roti in World : खाने के शौकीनों और दिलचस्प खबरों की जानकारियों की खबर रखने वाले क्या आपने कभी 8 रोटियों के बराबर रोटी देखी है जिसका साइज इतना बड़ा कि, जितना मन हो खा लो या फिर इसे कई दिनों तक भी रख सकते है। जी हां अर्मेनिया में दुनिया की सबसे बड़ी लवाश रोटी तैयार की जाती है। जो रोटी चोकोर आकार की लंबी चौड़ी होती है।

Advertisment

यूनेस्को की लिस्ट में शामिल रोटी

आपको बताते चलें कि, यह खास तरह की लवाश या सबसे बड़ी रोटी अर्मेनिया की होने के साथ ही इसे यूनेस्को लिस्ट में भी शामिल किया गया है लेकिन अर्मेनिया के साथ अजरबैजान, ईरान और तुर्की में भी इस तरह की रोटियां तैयार की जाती है। इसे तवा नहीं तंदूर में तैयार की जाता है जो देखने में बिल्कुल रूमाली रोटी की तरह नजर आती है। इसके आटे को खमीर के जरिए उठाकर बनाई जाती है. खाने में ये बहुत पतली होती है.लवाश आटा, पानी, ईस्ट, चीनी और नमक से बनती है. हालांकि इसे कई जगहों पर चीनी और ईस्ट के बगैर भी बनाया जाता है. कई बार इसे तंदूर में डालने से पहले इस पर तिल और अफीम के बीज भी छिटक दिए जाते हैं. इसे पहले बेला जाता है और फिर दोनों हाथों से फैलाया जाता है. फिर तंदूर में डालकर पकाया जाता है।

Image

मुलायम और स्वादिष्ट होती है रोटी

आपको बताते चलें कि, ताजी लवाश रोटी खाने में मुलायम और मजेदार होती है तो ये जल्दी ही सूखकर कड़ी कड़ी और टूटने लगती है. लिहाजा इसका मुलायम हिस्सा उपयोग करना आसान होता है, इसे मुलायम रखने के लिए अब इसे फोल्ड करके रैप कर दिया जाता है. ये दुकानों पर रैप करके ही बिकती है। जिसे आप साल भर तक रख भी सकते है।

रोटी पर मचा था बवाल

आपको बताते चलें कि, इस रोटी की उद्गम स्थल अर्मेनिया होने से यूनेस्कों ने अपनी कल्चरल लिस्ट में शामिल किया था। जिससे तो अजरबैजान, ईरान, किर्गिस्तान और कजाखस्तान में विरोध भी हुआ, उनका कहना था कि ये रोटी अर्मेनिया की नहीं है बल्कि क्षेत्रीय देन है।

Advertisment
ROTI tandoor know about lavash roti largest roti makes in armenia Lavash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें