अशोकनगर। प्रदेश में आदर्श अचार सहिंता लागू हो चुकी है। प्रदेश भर की पुलिस अर्लट मोड़ पर है। जगह-जगह अवैध गतिविधियां पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम अब पुलिस प्रदेश के विभिन्न शहरों में लगातार मार्च कर बदमाशों को अपनी उपस्थिति का संदेश भी दे रही है। इन सब के बीच आज आशोकनगर जिले में आचार सहिंता के 10 घंटे बाद बड़ी मात्रा में अवैध शराब की जब्ती की है।
इन ढाबों स जब्त हुई शराब
एसडीएम अनिल वनबरिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बताया गया है कि गुना बायपास पर बने अंश ढाबा पर एवं सरोवर ढाबा शशेन्द्र राणा चौराहा पर एसडीएम ने छापेमारी कार्रवाई कर अवैध शराब जब्त की है।
आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
शराब के साथ ही बड़ी मात्रा में वियर की बोतलें भी बरामद की गई हैं। दरअसल, कई महीनों से जिले में अवैध शराब बेचने का कारोबार चल रहा था लेकिन पुलिस आचार सहिंता के बाद सक्रिय हुई है।
इस दौरान एसडीएम अनिल वनबरिया ने ढाबा संचालकों पर 34/2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही है।
पुलिस ने ग्राम जर्रापुर में अवैध शराब पर पकड़ी
बुदनी। आदर्श आचार संहिता लगते ही बुधनी पुलिस भी सक्रिय नजर आ रही है। पुलिन ने तहसील के अंतगर्त आने वाले जर्रापुर गांव में बड़ी मात्रा अवैध शराब जब्त की है।
100 लीटर कच्ची शराब के साथ ही करीब 10 क्विंटल शराब बनाने की साम्रगी भी नष्ट की है। साथ ही इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
SDOP शशांक गुर्जर ने कही ये बात
SDOP शशांक गुर्जर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले के शरारती तत्वों गिरफ्तार भी किया जा रहा है आज चार लोगों को गिरफ्तारी की गई है।
एसडीओपी ने आगे कहा कि यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी। इस दौरान पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी दिखाया है।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता
Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, जानिए क्या है कीमत
अशोकनगर न्यूज, मप्र न्यूज, आदर्श अचार सहिंता मप्र, बुधनी न्यूज, अवैध शराब जब्त, Ashoknagar News, MP News, Adarsh Pickle Code MP, Budhni News, Illegal liquor seized,