/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/5y6tukijl.jpg)
PM MODI Security: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है। कर्नाटक के मौसूर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी की गाड़ी के सामने एक मोबाइल फेंका गया। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि फोन के गाड़ी के सामने फेंकना इक्तेफाक या फिर सोची समझी साजिश। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी भाजपा के लिए प्रचार कर रहे है।
जानिए मामला
दरअसल, जब पीएम मोदी कर्नाटक के मौसूर में रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान भीड़ में से किसी का फोन पीएम की गाड़ी के सामने जा गिरा। हालांकि, उनकी सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के जवानों ने तुरंत उस मोबाइल को पीएम की गाड़ी से दूर कर दिया।
यह भी पढ़ें…CSK VS PBKS: चेपॉक में पंजाब का डंका, रोमांचक मैच में हारी चेन्नई
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/ezgif.com-video-to-gif_12.gif)
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने जांच में पाया कि बीजेपी समर्थक द्वारा ही गलती से फोन फेंका गया था। ऐसे में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध के मामले सामने आ चुके है। 25 मार्च को रोड शो के दौरान एक शख्स ने पीएम की तरफ तेजी से दौड़ लगा दी थी। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शख्स को पकड़ लिया था। यह घटना दावणगेरे में हुई थी।
यह भी पढ़ें…Byju s CEO ED Raid: ईडी की बड़ी कार्रवाई ! बायजूस के सीईओ के दफ्तर में मारा छापा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें