Arvind Kejriwal: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक हुई है। ‘आप’ ने दावा किया है कि सीएम के आवास के बेहर करीब एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घर नो फ्लाई जोन के अंदर आता है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी इसे सीएम की सुरक्षा में चूक मान रही है।
ये भी पढ़ें: Kuno National Park: प्रोजेक्ट चीता पर फिर मंथन शुरू; वन विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक
अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पिछले साल मार्च में भी कुछ लोगों ने हमला कर उनके घर के बाहर लगे CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए थे। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया था कि केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए बयान के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने उस वक्त मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को हिरासत में लिया था।
यह भी पढ़ें: Water Metro: हर 15 मिनट पर मिलेगी वाटर मेट्रो, जानिए इस खास प्रजोक्ट की खासियत
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की हुई है। जिसमें 47 सादे सुरक्षाकर्मियों के रूप में सर्च स्टाफ और CRPF के 16 वर्दीधारी पुलिस कर्मी शामिल हैं।