Advertisment

MP RTI News: अवैध कब्जे के बाद मिले नये बिजली कनेक्शन की जानकारी लेना मकान मालिक का अधिकार

MP RTI News: उपमहाप्रबंधक दक्षिण कम्पू क्षेत्र ने आवेदक की प्रथम अपील इस आधार पर खारिज कर दी कि मांगी गई जानकारी व्यक्तिगत है।

author-image
Bansal news
MP RTI News: अवैध कब्जे के बाद मिले नये बिजली कनेक्शन की जानकारी लेना मकान मालिक का अधिकार

   हाइलाइट

  • ग्वालियर के एक मकान मालिक ने आरटीआई में जानकारी मांगी थी।
  • व्यक्तिगत जानकारी का हवाला देकर आवेदन को बिजली कंपनी ने निरस्त कर दिया।
  • राज्य सूचना आयुक्त ने बिजली कंपनी के अधिकारी पर जुर्माना लगाया है।
Advertisment

MP RTI News: अवैध कब्जे के बाद मिले नये बिजली कनेक्शन की जानकारी लेना मकान मालिक का अधिकार है। एक मामले की सुनवाई के दौरान यह आदेश राज्य सूचना आयुक्त ने दिया है।

राज्य सूचना आयुक्त ने इस मामले में बिजली कंपनी के अधिकारी पर जुर्माना भी लगाया है।

   मकान मालिक हो गए बिजली विभाग से परेशान

ग्वालियर में पेशे से अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने शहर के दक्षिण कम्पू क्षेत्र में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत (MP RTI News) स्वयं के मकान पर अवैध कब्जे के बाद वहां पर बिजली का कनेक्शन दिए जाने पर कनेक्शन के संबंध में जानकारी मांगी थी।

Advertisment

साथ में उन्होंने बिजली विभाग में अपनी शिकायत पर किये गए कानूनी कार्रवाई की जानकारी भी मांगी थी।

बिजली विभाग के लोक सूचना अधिकारी (MP RTI News) राहुल साहू ने उन्हें जानकारी नहीं दी।

बाद में प्रथम अपीलीय अधिकारी उपमहाप्रबंधक दक्षिण कम्पू क्षेत्र ने आवेदक की प्रथम अपील इस आधार पर खारिज कर दी कि मांगी गई जानकारी व्यक्तिगत है।

Advertisment

संबंधित खबरः MP News: तहसीलदार पर सूचना आयुक्त ने लगाया 25 हजार का जुर्माना, RTI में नहीं दी थी जानकारी

   सूचना आयुक्त ने कहा बिजली कनेक्शन की जानकारी रोकना गलत

सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने बिजली विभाग उपमहाप्रबंधक का आदेश विधि विरुद्ध होने से खारिज कर दिया।

सिंह ने सुनवाई के दौरान इस बात आपत्ति उठाई कि किसी व्यक्ति के स्वयं के मकान में दिए गए बिजली कनेक्शन की जानकारी लेने का अधिकार उस व्यक्ति को है और इसे व्यक्तिगत जानकारी के आधार पर रोकना गलत है।

Advertisment

सिंह ने कहा कि आरटीआई (MP RTI News) में कानूनी प्रावधान के तहत जो जानकारी संसद या विधानसभा को देने से इंकार नहीं किया जा सकता है, उसे व्यक्तिगत नहीं करार दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Big Discount: मार्केट रेट से 33 फीसदी तक सस्ता चाहिए आटा-दाल, तो यहां मिलेगा आपको

   अधिकारी पर 5 हजार का जुर्माना

राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने इस मामले में जानकारी तत्काल देने के आदेश के साथ ग्वालियर के बिजली विभाग के उपमहाप्रबंधक कार्यालय में राहुल साहू पर पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

Advertisment

बता दें कि सुनवाई के दौरान ही महेश श्रीवास्तव को जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें