भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में मंहगाई लगातार आसमान छू रही है। पेट्रोल-डीजल के साथ अन्य वस्तुओं के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब राजधानी में प्रॉपर्टी की कीमतें भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। शहर की करीब 2800 लोकेशन पर ये दाम 17 से 20 फीसदी तक बढ़ाए जा सकते हैं। इस बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति ने तैयार किया है। इसके तहत शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानों के दाम 40 से 50 प्रतिशत तक दाम बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
जिला मूल्यांकन समिति ने बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के पास भेजा है। एक जुलाई से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू करने की तैयारी की जा रही है। वहीं कांग्रेस सरकार ने कलेक्टर गाइडलाइन से जमीनों की कीमत 20 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया था। वहीं मौजूदा सरकार इन कीमतों में बढ़ोत्तरी कर सकता है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन शहर की 2800 लोकेशन पर रेट बढ़ाए जा सकते हैं। इसके साथ ही कर्मिशयल लोकेशन्स पर दाम बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।
इन क्षेत्रों के बढ़ेंगे दाम…
हाल ही में दिए गए नए प्रस्ताव में न्यू मार्केट, चौक बाजार, मालवीय नगर, हमीदिया रोड, कोहेफिजा, लखेरापुरा, सर्वधर्म, दानिश कुंज, दानिश नगर, अचारपुरा, बरखेड़ा पठानी, सलैया, बर्रई समेत कई क्षेत्रों में जमीन के दामों में इजाफा किया जा सकता है। यहां जमीनों का दाम बढ़ने से लोगों की जेबों पर रजिस्ट्री का भी अतिरिक्त खर्च बढ़ जाएगा। बता दें कि राजधानी में बीते 8 सालों में करीब 10 बार प्रॉपर्टी के दामों में इजाफा किया गया है। वहीं दुकानों की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी के कारण काफी असर देखने को मिल सकता है।