Advertisment

Bihar Politics: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव पर एक्शन, ईडी ने 10 घंटे की पूछताछ में किए 50 सवाल

Bihar Politics: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ईडी की टीम पटना ऑफिस में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ कर रही है।

author-image
Kalpana Madhu
Bihar Politics: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव पर एक्शन, ईडी ने 10 घंटे की पूछताछ में किए 50 सवाल

हाइलाइटस 

  • ED ऑफिस पहुंचे लालू यादव
  • लालू से पूछताछ, बेटी ने दी दवा
  • मीसा भारती को गेट से लौटाया
Advertisment

Bihar Politics: बिहार में ईडी ने लालू यादव से सोमवार को जमीन घोटाले में 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। बताया गया कि लालू यादव से ईडी ने आज 40 सावल पूछे हैं, जिनमें नौकरी के बदले जमीन का कॉनसेप्ट क्यों आया? ह्रदय नारायण चौधरी से संपर्क कैसे हुआ? दानापुर में 12 से अधिक लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी। क्या कहना है? जैसे सवाल शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार लालू यादव ने सभी सवालों का जबाव हां और न में दिया। बताया गया कि ईडी करीब 50 प्रशनों की लिस्ट बनाई है। जो लालू से पूछे जानें हैं।

https://twitter.com/i/status/1751844719683051933

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम करीब अगले 4 से 5 घंटे तक लालू यादव से पूछताछ कर सकती है। लंबी पूछताछ को देखते हुए लालू यादव अपने साथ पानी, खाना और दवा साथ लेकर ईडी दफ्तर पहुंचे हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार ईडी की  टीम जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव से अलग-अलग सवालों को लेकर पूछताछ कर रही है।

   चार्जशीट में किसके नाम?

ईडी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद और उनके पिता लालू प्रसाद के खिलाफ लैंड फॉर जॉब घोटाले में पेश होने के लिए एक नया समन सौंपने के लिए पहले राबड़ी देवी आवास का दौरा किया था, और फिर लालू यादव को 29 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था।

पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए लालू यादव को राबड़ी आवास पर समन भेजा गया था। उपमुख्यमंत्री को पहले 22 दिसंबर को पेश होने के लिए बुलाया गया था। और बाद में उन्हें 5 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होने ईडी के समन को नजरअंदाज कर दिया।

Advertisment

   दिल्ली से पहुंची थी ED की टीम

ताजा मामला ईडी की पूछताछ से जुड़ा हुआ है।  बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के अगले दिन ही लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए खुद चलकर ईडी के दफ्तर जाना पड़ा।

पटना में लालू से पूछताछ के लिए ईडी की टीम पहले से ही दिल्ली से आई हुई थी।

   नीतीश अब एनडीए के मुख्यमंत्री

कल रविवार को बिहार में एक दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम घटा।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह तलक महागठबंधन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री थे जबकि शाम को उन्हें बिहार एनडीए ने अपना नेता चुन लिया और वह भारतीय जनता पार्टी के दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ सत्ता में लौट आए।

Advertisment

इनके अलावा भी भाजपा, जदयू, जीतनराम मांझी के कोटे से नेता मंत्री बने हैं।  इसे लालू परिवार के लिए झटका माना गया है क्योंकि वे सत्ता से बाहर हो गए।  हालांकि तेजस्वी यादव ने कल शाम मीडिया से बातचीत में कहा कि 2024 में जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें