Advertisment

Land For Job Scam: रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव समेत परिवार को दी जमानत ! बड़ी ब्रेकिंग

इस मामले में कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचकले पर लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को जमानत दी है।

author-image
Bansal News
Land For Job Scam: रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव समेत परिवार को दी जमानत ! बड़ी ब्रेकिंग

बिहार Land For Job Scam इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जमीन के बदले नौकरी मामले में आज रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। जहां पर इस मामले में कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचकले पर लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को जमानत दी है।

Advertisment

कोर्ट में पेश हुए थे सभी 

आपको बताते चलें कि, आज इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में तीनों आरोपी मौजूद रहे थे जहां पर सुनवाई शुरू होने पर सभी आरोपियों ने कोर्ट में जज के सामने अपनी उपस्थिति हाथ उठाकर दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि, लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी जिस पर सुनवाई के बाद फैसला आया है।

Lalu Yadav कोर्ट delhi court Lalu Prasad Yadav जमानत lalu yadav scam लालू यादव लालू प्रसाद यादव land for job scam lalu yadav bail Misa Bharti bail misa bharti in court rabri devi bail rabri devi in court rouse avenue court मीसा भारती मीसा भारती जमानत राउज एवेन्यू कोर्ट राबड़ी देवी राबड़ी देवी जमानत लालू बेल लैंड फॉर जॉब स्कैम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें