Advertisment

Lance Naik Manju Skydiver: भारतीय सेना की जांबाज लांस नायक मंजू बनी पहली स्काई डाइवर, देश ने कहा- शान है भारत की बेटी, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Lance Naik Manju Skydiver: भारतीय सेना की जांबाज लांस नायक मंजू बनी पहली स्काई डाइवर, देश ने कहा-  शान है भारत की बेटी, देखें वीडियो

Lance Naik Manju Skydiver: एक तरफ देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध थम नहीं रहे है वहीं पर इधर देश की बेटियां नाम रोशन करने के लिए कई कारनामे कर रही है ऐसे में ही भारतीय सेना की महिला सैनिक मंजू ने इतिहास रच दिया है।  जी हां भारतीय सेना की जाबांज लांस नायक मंजू ने ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर से 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। जिसके बाद अब वे भारतीय सेना की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर बन गई हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Advertisment

वीडियो जमकर हो रहा वायरल

यहां पर आपको बताते चलें कि, मंजू के इस कारनामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं और उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भारत की असली शेरनी दुनिया से टक्कर लेने को तैयार है। एक अन्य यूजर ने लिखा, शानदार मंजू। हमें आप पर गर्व है, आपका स्वागत है। आपको बताते चलें कि, मंजू को स्काई डाइविंग के लिए आर्मी एडवेंचर विंग ने ट्रेनिंग दी थी। वहीं, उनके इस स्टंट के दौरान भी दो प्रोफेशनल साथ मौजूद रहे। उन्होंने भी मंजू के साथ छलांग लगाई। इस दौरान उन्होंने मंजू के हाथ और पैर पकड़ रखे थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/GjUyDJd-uZ18ayQF.mp4"][/video]

आर्मी एडवेंचर विंग ने शेयर किया वीडियो

आपको बताते चलें कि, इस कारनामे का वीडियो आर्मी एडवेंचर विंग ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बताते चले कि, छलांग लगाने पर मंजू के साथ दो प्रोफेशनल साथ थे जिसके बाद दोनों प्रोफेशनल ने मंजू का पैराशूट खोल दिया। फिर तीनों ड्राइव का मजा लेते हुए जमीन पर आ गए।

Advertisment
Viral Video Indian Army भारतीय सेना वायरल वीडियो 10 हजार फीट से स्काईडाइविंग Lance Naik Manju Skydiver Manju Manju 10 Thousand Feet Sky Diving Skydiving Video Woman Sky Diver मंजू महिला स्काईडाइवर लांस नायक मंजू स्काईडाइविंग वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें