Advertisment

Lamani Bird Park: लामनी बर्ड पार्क में भारी लापरवाही, सैकड़ों पक्षियों की मौत

author-image
Bansal news
Lamani Bird Park: लामनी बर्ड पार्क में भारी लापरवाही, सैकड़ों पक्षियों की मौत

जगदलपुर। बस्तर संभाग के सबसे बड़े पार्क में बनाई गई विदेशी बर्ड  की एवियरी सूनी होने लगी है। एक-एक कर यहां लाए गए पक्षियों की मौत हो रही है। लेकिन विभाग इस मामले पर गंभीर नहीं हैं। लामनी बर्ड पार्क में 2.46 करोड़ रुपए की लागत से बर्ड पार्क बनाया गया था।

Advertisment

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किया था उद्घाटन

बर्ड पार्क का  उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। इस पक्षी विहार के शुभारंभ होने से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला था। लेकिन लोगों के इस पक्षी विहार में घूमने से पहले ही यहां पक्षियों की मौत बदइंतजामी की वजह से होनी शुरू हो गई है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि अब बस्तरवासियों में विदेशी पक्षियों को देखने का सपना अधूरा ही रह जाएगा ।

पक्षियों की देखरेख नहीं होने से मौत

वन विभाग ने शहर में एवियरी शुरू करने के इरादे से लामनी पार्क को चुना था। यहां करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च कर एवीयरी शुरू की गई। पिंजरे के अंदर अव्यवस्था के साथ-साथ अब यहां पक्षी भी मौजूद नहीं है। ज्यादातर पिंजरे खाली हैं। जिससे पता चल रहा है कि यहां लाए गए पक्षी अब जीवित नहीं है। दरअसल लाए गए पक्षी ठंडे वातावरण में रहने वाले पक्षी हैं। इनके उपचार के साथ वातावरण की अनुकूलता को ध्यान में नहीं रखा गया। ना ही नियमित तौर पर निगरानी की गई। पक्षियों की मौत के मामले पर भी विभाग खामोश बना रहा।

वन विभाग का बयान  

इस मामले में वन विभाग के SDO आशीष कोटरीवार ने बताया कि '' शुरुआती तौर पर पक्षियों को क्वॉरेंटाइन करके वेक्सिनेशन करके रखा गया था। लेकिन बर्ड एवीयरी में बाहरी पक्षियों के साथ इनका संपर्क हुआ। जिससे बाहरी पक्षियों का इंफेक्शन एवीयरी के भीतर रहे पक्षियों में दिखाई दिया। जिनमें कुछ पक्षियों की मौत हुई और कुछ पक्षियों का इलाज हुआ। वर्तमान की स्थित में 10 पक्षियों को रिप्लेस करके एडल्ट पक्षी विभाग को दिया गया है। जो पूरी तरह से वेक्सीनेटेड हैं और उन्हें क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है.''

Advertisment

क्यों हुई पक्षियों की मौत

विभाग के अनुसार 12 से 14 पक्षियों की अब तक मौत हुई है। जबकि 100 से अधिक पक्षी यहां लाए गए थे। वर्तमान में यहां पर गिनती के पक्षी मौजूद हैं। जिससे पता चलता है कि ज्यादा पक्षियों की मौत हुई है। मौत की एक वजह यह भी मानी जा रही है कि बदले हुए वातावरण में डॉक्टरों के जरिए जिस तरह से निगरानी की जानी चाहिए थी। वह निगरानी और उपचार की व्यवस्था भी नहीं की गई। ना ही पक्षियों के लिए पौष्टिक आहार और दूसरी चीजों को समय पर लाया गया। जिसकी वजह से पक्षियों की धीरे-धीरे मौत हो गई। ढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई एवियरी लोगों के लिए मनोरंजन और ज्ञानवर्धक होने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

Bengluru Delivery Agent: बच्ची की शरारत से डिलीवरी एजेंट की पिटाई, सीसीटीवी फुटेज से हुआ सच का खुलासा

Mikha singh : राखी सावंत का जबरन चुंबन मामले पर बड़ा अपडेट, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

Advertisment

Indore airport: नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ, जाने कितना है छमता

Adipurush Ravana Troll: दर्शकों को पसंद नहीं आया रावण का पाइथन मसाज, बताया – साल की सबसे डिजास्टर मूवी

Bengluru Delivery Agent: बच्ची की शरारत से डिलीवरी एजेंट की पिटाई, सीसीटीवी फुटेज से हुआ सच का खुलासा

छत्तीसगढ़ समाचार cm bhupesh Corruption वन विभाग भ्रष्टाचार bird park lamani birds died forest deparment lamani bird park पक्षियों की मौत "/> पक्षी पार्क लमानी लमानी पक्षी पार्क सीएम भूपेश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें