/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-11-24-at-4.31.43-PM.jpeg)
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को पटना में खुली जीप चलाते हुए नज़र आये। लालू जीप को अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के आसपास की सड़कों पर चलाते दिखे। गुर्दे, हृदय समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहे 73 वर्षीय अपने नेता के इस अंदाज़ को देखकर उनके समर्थक भी काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने इस दौरान “लालू यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए।
वहीं राजद सुप्रीमो लालू ने अपना गाड़ी चलाते हुए वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया। इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।”
#WATCH बिहार: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पटना में जीप चलाते हुए दिखे। pic.twitter.com/3ssn0eXtHY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें