Tej Pratap Yadav: बिहार के राजनीतिक गलियारे में एक बड़ा उथल-पुथल हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस फैसले का ऐलान खुद लालू यादव ने ट्वीट करके किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) का निजी जीवन और उनके व्यवहार में नैतिक मूल्यों की कमी दिखती है, जो पार्टी के सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करता है।
लालू यादव ने फेसबुक पर किया पोस्ट
‘बड़े बेटे की हरकत गैरजिम्मेदाराना’: लालू यादव
लालू ने आगे कहा कि तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) की गतिविधियां पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं हैं। इसलिए उन्हें न केवल पार्टी से बल्कि परिवार से भी दूर किया जाता है। अब तेज प्रताप का पार्टी और परिवार दोनों में कोई भूमिका नहीं रहेगा। लालू ने इसकी जानकारी फेसबुक पर पोस्ट करके दी।
बता दें, तेजप्रताप यादव के एक महिला के साथ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें वह एक लड़की के साथ दिख रहे हैं। यूजर्स तेजप्रताप की दूसरी शादी का दावा कर रहे हैं।
कल महिला के साथ पोस्ट हुआ था वायरल
तेज प्रताप यादव की नई रिलेशनशिप की चर्चा शनिवार शाम उनके फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की गई एक तस्वीर से शुरू हुई। इसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ 12 साल के रिलेशनशिप का दावा किया। हालांकि, कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। तेज प्रताप ने बाद में अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है और यह फर्जी पोस्ट है। इसके बावजूद उनकी शादी और करवा चौथ मनाने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Cannes 2025: कान फिल्म फेस्टिवल में फ्लोरल गाउन के बाद साड़ी में दिखीं आलिया, फैंस बोले- ‘ऐश्वर्या से भी खूबसूरत’