Advertisment

'लालू यादव ध्यान रखें, हीरा ठाकुर पैदा हो सकता है': अनुष्का के भाई ने सूर्यवंशम के किरदारों से की लालू परिवार की तुलना

Lalu Yadav Heera Thakur taunt by Anushka Yadav Brother: तेज प्रताप यादव के विवाद में अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव भी सामने आए हैं।

author-image
Shashank Kumar
Lalu Yadav Heera Thakur taunt by Anushka Yadav Brother

Lalu Yadav Heera Thakur taunt by Anushka Yadav Brother

Lalu Yadav Heera Thakur taunt by Anushka Yadav Brother: पटना की सियासी फिजाओं में उस वक्त नया तूफान आ गया जब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने तेज प्रताप यादव के समर्थन में खुलकर मोर्चा खोल दिया। उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव को चेताते हुए कहा कि अगर हालात संभाले नहीं गए, तो 'हीरा ठाकुर' की तरह एक नया नेतृत्व सामने आ सकता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि तेजस्वी के इर्द-गिर्द मौजूद कुछ लोग ही इस पूरे विवाद के पीछे हैं और तेज प्रताप को लगातार नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है।

Advertisment

'तेज प्रताप के साथ हमेशा हुआ अन्याय'- आकाश यादव

प्रेस वार्ता के दौरान, आकाश यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव के साथ परिवार और पार्टी में बार-बार अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जैसे वरिष्ठ नेता को अब हस्तक्षेप कर अपने बड़े बेटे की प्रतिष्ठा को बहाल करना चाहिए। आकाश ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के आसपास मौजूद कुछ चेहरों की वजह से ये विवाद खड़ा हुआ है, जो जानबूझकर तेज प्रताप की छवि खराब करने में लगे हैं।

'अनुष्का के चरित्र हनन को रोका जाए'

आकाश यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि वे तेज प्रताप और अनुष्का की शादी पर कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन जिस तरह से अनुष्का का चरित्र हनन किया जा रहा है, वह निंदनीय है और उसे तुरंत रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम यहां न्याय की नहीं, प्रतिष्ठा बचाने की बात कर रहे हैं।”

‘हीरा ठाकुर जन्म ले सकता है’

अपने तीखे और प्रतीकात्मक भाषण में आकाश यादव ने बॉलीवुड फिल्म 'सूर्यवंशम' का हवाला (Lalu Yadav Heera Thakur) देते हुए कहा, “लालू यादव खुद को ठाकुर भानु प्रताप समझते हैं, तो ध्यान रखें, किसी दिन हीरा ठाकुर भी पैदा हो सकता है।” यह बयान न सिर्फ राजनीतिक संकेतों से भरपूर था बल्कि यादव परिवार की अंदरूनी खींचतान को भी उजागर कर गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  कौन है Anushka Yadav, जिसके कारण पार्टी और परिवार दोनों से गए Tej Pratap Yadav?

तेजस्वी यादव के लिए आने वाला समय 'मुश्किल'

आकाश यादव का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब तेजस्वी यादव बिहार में पार्टी की अगुवाई कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। आकाश ने दो टूक कहा कि तेजस्वी के लिए आने वाला समय कठिन हो सकता है। अगर लालू और तेजस्वी अभी भी चुप रहे, तो 'ब्रह्मा, विष्णु और महेश' भी यादव परिवार को टूटने से नहीं बचा पाएंगे।

ये भी पढ़ें:  भोपाल के 50 से ज्यादा इलाकों में आज बिजली गुल: ललिता नगर, फाइन एवेन्यू से लेकर झरणेश्वर, भैरोपुर समेत कई क्षेत्र प्रभावित

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Lalu Yadav Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav Anushka Yadav Akash Yadav statement Suryavansham Hira Thakur Yadav family dispute Bihar politics 2025 Tej Pratap affair Tej Pratap Anushka dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें