Advertisment

Lalu Yadav Daughter: लालू को नया जीवन देंगी उनकी बेटी, जानें वजह

author-image
Bansal News
Lalu Yadav Daughter: लालू को नया जीवन देंगी उनकी बेटी, जानें वजह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संरक्षक लालू यादव की सिंगापुर में रहने वाली बेटी अपने पिता को एक गुर्दा दान करेंगी। परिवार के एक करीबी सदस्य ने यह जानकारी दी। यादव पिछले महीने सिंगापुर से लौटे हैं, जहां वह अपनी गुर्दे की समस्या के इलाज के लिए गए थे। कईं स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे राजद अध्यक्ष को वहां के चिकित्सकों ने गुर्दा प्रत्यारोपण की सलाह दी है।

Advertisment

परिवार के एक सदस्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोशनी आचार्य ने अपने पिता को नया जीवन देने का फैसला किया है।’’ यादव फिलहाल दिल्ली में हैं और ज़मानत पर बाहर हैं। कथित चारा घोटाला के मामलों में शामिल होने के कारण उन्हें जेल की सज़ा हो चुकी है और वह इलाज के लिए दिल्ली और रांची में कई बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हालांकि, गुर्दा प्रत्यारोपण की सर्जरी कहां और कब होगी इस बारे में स्पष्ट जानकारी मौजूद नहीं है।

Lalu Yadav लालू यादव Bihar Former CM Lalu Lalu Yadav Daughter Rohini Lalu Yadav Kidney Disease Rohini Kidney Donate" बिहार पूर्व सीएम लालू रोहिणी किडनी डोनेट लालू यादव किडनी बीमारी लालू यादव बेटी रोहिणी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें