/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkk.jpg)
Lalu Prasad Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद फिर से अपने किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे। लालू यादव के सिंगापुर जाने को लेकर उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि अगले महीने यानी नवंबर में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट होना है, वे दोबारा सिंगापुर जाएंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद सिंगापुर से किडनी का प्रारंभिक इलाज करा वापस दिल्ली लौटे थे। जिसके बाद वो अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर ठहरे हुए है।
दरअसल, गोपालगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के समर्थन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार रैली की। इस दौरान उन्होंने लालू को लेकर कहा कि लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होना है। इसकी सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस कारण वे उपचुनाव में प्रचार नहीं करेंगे। बता दें कि बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाए जा रहे है।
बता दें कि लालू यादव को किडनी और हर्ट समेत कई परेशानियां है। पिछले काफी समय से उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर जाने की सलाह दी गई थी। जिसके बाद अपने बेटी मीसा भारती के साथ उन्होंने सिंगापुर में रहकर अपना इलाज कराया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें