हाइलाइट्स
- लालू यादव का मीम: “झूठे वादों की फ्री डिलीवरी”
- e-वोटिंग लागू करने वाला बिहार बना पहला राज्य
- बिभा कुमारी बनीं मोबाइल से वोट करने वाली पहली मतदाता
Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक व्यंग्यात्मक मीम शेयर किया है, जिसमें दोनों नेताओं को डिलीवरी बॉय के रूप में दिखाया गया है।
चुनाव के वक्त बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ़्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे। #Bihar pic.twitter.com/WqeWzUDr33
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 2, 2025
स्कूटर पर सवार
इस मीम में CM नीतीश कुमार और PM मोदी स्कूटर पर सवार नजर आ रहे हैं और उनके बैग में वादों के पार्सल लदे हुए हैं। मीम के कैप्शन में लिखा है – “झूठे वादों की फ्री डिलीवरी”। वहीं, मीम में आगे लिखा है – “बिहार की गलियों में दो डिलीवरी बॉय देखे गए हैं। एक के बैग में ‘अच्छे दिन’ हैं, तो दूसरे के बैग में ‘विशेष राज्य का दर्जा’, लेकिन पिछले 10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है जबकि दोनों कह रहे हैं – ‘ऑर्डर कन्फर्म है!'”
यह मीम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 2014 से अब तक किए गए अधूरे वादों जैसे ‘अच्छे दिन’, विशेष राज्य का दर्जा, रोजगार, शिक्षा, कृषि सुधार, और नीतीश कुमार की एनडीए के साथ दोस्ती पर कटाक्ष करता हुआ दिखाई दे रहा है। राजद समर्थकों ने इस पोस्ट को “सटीक और सच्चाई के करीब” बताया है, और आरोप लगाया है कि डबल इंजन सरकार ने अब तक अधिकांश वादे पूरे नहीं किए।
e-वोटिंग लागू करने वाला पहला राज्य
इसी बीच, बिहार ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। स्थानीय निकाय चुनावों में मोबाइल फोन के ज़रिए ई-वोटिंग लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि कुल 70.20% पात्र मतदाताओं ने मोबाइल ई-वोटिंग सिस्टम का उपयोग किया, जबकि 54.63% मतदाता मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डाले।
यह प्रणाली उन मतदाताओं के लिए विशेष रूप से बनाई गई है, जिन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी होती है, जैसे वृद्ध, दिव्यांग, गर्भवती महिलाएं और प्रवासी। हालांकि, यह सुविधा केवल पूर्व-पंजीकृत मतदाताओं के लिए उपलब्ध होगी।
बिहार ने रचा इतिहास
चुनाव आयोग ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “बिहार ने आज इतिहास रच दिया। पूर्वी चंपारण जिले की बिभा कुमारी देश की पहली महिला बनीं, जिन्होंने मोबाइल फोन के ज़रिए वोट डालकर ई-वोटिंग की शुरुआत की। यह सुविधा, सुरक्षा और सशक्त भागीदारी का प्रतीक है।”