Advertisment

Lalu Prasad Yadav Returned India: आज सिंगापुर से वापस लौट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ! बेटी रोहिणी आचार्य ने शेयर की तस्वीर

आज 11 फरवरी को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) सिंगापुर से इलाज करवा कर वापस लौट रहे है जिसकी जानकारी लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार ट्वीट कर दी है।

author-image
Bansal News
Lalu Prasad Yadav Returned India: आज सिंगापुर से वापस लौट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ! बेटी रोहिणी आचार्य ने शेयर की तस्वीर

पटना:Lalu Prasad Yadav Returned India इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज 11 फरवरी को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) सिंगापुर से इलाज करवा कर वापस लौट रहे है जिसकी जानकारी लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार ट्वीट कर दी है।

Advertisment

बेटी ने पोस्ट शेयर

यहां पर रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर तस्वीर शेयर की है जहां पर 'आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा।

Image

पांच दिसंबर को किया था किडनी ट्रांसप्लांट 

आपको बताते चलें कि, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में पांच दिसंबर को किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दी थी. इसके बाद से लालू यादव सिंगापुर में ही डॉक्टरों के निगरानी में थे. अभी लालू यादव पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. उनके भारत आने को लेकर काफी समय से कयास लगाया जा रहा था. आरजेडी के कई नेता उनसे मिलने के लिए सिंगापुर भी गए थे. वे लालू यादव की भारत वापसी की बात जल्द कह रहे थे।

india Bihar news Patna News Singapore abp news Kidney transplant भारत Lalu Yadav Tejashwi Yadav RJD Lalu Prasad Yadav तेजस्वी यादव बिहार न्यूज Tej Pratap Yadav पटना न्यूज lalu yadav news तेज प्रताप यादव लालू यादव Rohini Acharya आरजेडी रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद यादव सिंगापुर गुर्दा प्रत्यारोपण लालू यादव न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें