/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/yyyyyyyyyyyyyyyyyy.jpg)
Lalu Prasad Health Update: जहां कुछ दिन पहले ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने सिंगापुर के एक अस्पताल में अपनी किडनी डोनेट किया था। वहीं अब रोहिणी आचार्या ने जानकारी दी है कि उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। लेकिन उनके पिता लालू प्रसाद अभी भी अस्पताल में हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्विटर पर लिखा- आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई ,मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में है उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई हैं। बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए की पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच,आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें।
आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई ,
मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में है उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई हैं.
बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए की पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच,आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 12, 2022
बता दें कि कुछ दिन पहले की लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल हुआ था। जिसके कुछ समय बाद उनका एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वह लोगों को धन्यवाद देते नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि आप सब लोगों ने दुआ किया, अच्छा फील कर रहे हैं हम।
बता दें कि चूंकि लालू यादव की किडनी महज 25 फीसदी ही काम कर रहा था। जिसके बाद डॉक्टरों ने सिंगापुर के डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। लालू के बेटे तेजस्वी ने जानकारी दी थी कि उनकी छोटी बहन ही अपनी एक किडनी अपने पिता को देंगी। जिसके लिए 25 नवंबर की शाम लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी सिंगापुर गए थे। जबकि पिता को रवाना करने के बाद बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था- 'हम लोगों को पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा. बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालूजी के साथ हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें