
भोपाल। राजधानी में सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में Lallu Rais bhopal बदमाश लल्लू रईश ने DIG भोपाल और गृहमन्त्री नाम लेते हुए कह र​हा है कि भोपाल में फिर जुआ शुरू हो गया है। जाने-माने जुआरी आसिफ कौआ और जावेद लूट कभी छावनी, कभी जंहागीराबाद तो कभी चिरायु बैरागढ़ में जुआ खिलवा रहे है। दिन में जावेद लूट और रात में 2 बजे से सुबह 6 बजे तक आशिफ कौआ जुआ खिलवाता है।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Video-2021-11-26-at-5.51.33-PM.mp4"][/video]
बदमाश लल्लू रईश ने सम्बंधित थानों की पुलिस पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस को सूचना दो तो कई तरह के सवाल करती है। बदमाश लल्लू रईश का दावा है यदि ये सूचना झूठी निकले तो मुझ पर कार्रवाई की जाए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें