Advertisment

ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन अपडेट: डिप्टी CM शुक्ल ने की समीक्षा, मार्च तक बघवार और मई में रामपुर नैकिन तक पहुंचेगा ट्रैक

Lalitpur-Singrauli Rail Line Update: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन की समीक्षा की, मार्च तक बघवार और मई में रामपुर नैकिन तक पहुंच जाएगा ट्रैक

author-image
BP Shrivastava
Lalitpur-Singrauli Rail Line Update

Lalitpur Singrauli Rail Line Update: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा, अधोसंरचना विकास से ही क्षेत्र का विकास होगा। विन्ध्य क्षेत्र में विकास के लिए हाईवे एयरपोर्ट की सुविधा हो गई है। ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन का कार्य पूरा होते ही पूरे विंध्य के विकास को गति मिलेगी। इसके माध्यम से रोजगार के अवसरों और औद्योगीकरण में तेजी से वृद्धि होगी।

Advertisment

डिप्टी सीएम शुक्ल ने यह भी कहा

डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण में भू-अर्जन की शेष कार्यवाही करके रेलवे को जमीन उपलब्ध कराएं। विस्थापित के लिए वैकल्पिक आवासीय भूमि देकर मकानों की व्यवस्था कराएं। कलेक्टर पूरी संवेदनशीलता के साथ विस्थापन की कार्यवाही पूरी करें। रेलवे के निर्माण कार्य में अनुचित ढंग से बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें।

publive-image

रीवा कमिश्नर कार्यालय सभागार में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पन्ना से सतना, गोविंदगढ़ से सीधी तथा सीधी से सिंगरौली तक रेलवे लाइन निर्माण कार्य की बिन्दुवार समीक्षा की।

'राजस्व व वन विभाग रेलवे को जरूरी सहयोग प्रदान करें'

डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा, राजस्व और वन विभाग रेलवे के अधिकारियों को जरूरी सहयोग प्रदान करें। ताकि कार्य तेज गति से पूरा किया जा सके। बताया गया कि सीधी से सिंगरौली के बीच के निर्माण कार्यों के लिए रेलवे द्वारा वन विभाग को वांक्षित 17 करोड़ रुपए की राशि जमा की गई है।

Advertisment

डिप्टी सीएम ने कहा- मंडलाधिकारी 15 दिन में रेलवे को मंजूरी दें

डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा, वन मण्डलाधिकारी 15 दिन की समय सीमा में रेलवे को विभागीय अनुमति जारी कराएं, जिससे टेंडर की प्रोसेस की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि चुरहट के पास सोन नदी पर पुल तथा बहरी के पास गोपद नदी पर पुल और 17 प्रस्तावित सुरंगों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाए।

ये भी पढ़ें: PCC में बैठक: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जिलों में प्रभारी की नियुक्ति पर उठाए सवाल, मीटिंग में नहीं पहुंचे कमलनाथ

'मई तक रामपुर नैकिन स्टेशन का कार्य होगा पूरा'

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एमएस हाशमी ने बताया कि मार्च तक सीधी जिले के बघवार स्टेशन तक तथा मई तक रामपुर नैकिन स्टेशन तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। बैठक में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, अध्यक्ष नगर निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर बीएस जामोद, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय सहित प्रशासनिक, पुलिस, राजस्व और संबंधित विभागीय अधिकारियों सहित रेलवे के सीनियर अफसर मौजूद थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेंट की जैकेट, सुनिए अपनी पत्नी को लेकर क्‍या बोले?

Deputy CM Rajendra Shukla Lalitpur-Singrauli Rail Line Update Lalitpur-Singrauli Railway Line Construction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें