Advertisment

Lalitpur Heavy Rain News: ललितपुर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 10 बांधों के गेट खुले, अलर्ट जारी

Lalitpur Heavy Rain News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 36 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं। सभी प्रमुख बांधों के गेट खोल दिए गए हैं और जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

author-image
UP Bureau
_lalitpur heavy rains lagatar 36 ghanton se baarish barrage gates opened zxc

_lalitpur heavy rains lagatar 36 ghanton se baarish barrage gates opened zxc

हाइलाइट्स

  • 36 घंटे की मूसलाधार बारिश से जलस्तर बढ़ा
  • 10 बांधों के गेट खोलकर लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया
  • गोविंद सागर के 8 गेट खुले, नदियों पर पानी का बहाव तेज 
Advertisment

रिपोर्ट- रूपेश जैन

Lalitpur Heavy Rain News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा रखा है। भारी वर्षा के चलते जिले के सभी प्रमुख बांधों के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे लाखों क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इससे कई ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, तो वहीं जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।  

ललितपुर में 2 दिन का अवकाश  

lalitpur 14 and 15 July leave announced

ललितपुर जिले में 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के आदेश ने 14 एवं 15 जुलाई 2025 का किया अवकाश घोषित कर दिया है। बी एस ए ललितपुर रणवीर सिंह ने किया आदेश जारी रिया है। कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त, सी बी एस ई, आई सी एस सी के सभी विद्यालयों का अवकाश घोषित किया गया है।

बांध से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया

जिला प्रशासन के अनुसार, गोविंद सागर बांध के 8 गेट, माताटीला डैम, शहजाद बांध समेत कुल 10 बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है ताकि बांधों की संरचना पर दबाव न पड़े।

Advertisment

पुलों पर पानी, संपर्क मार्ग बाधित, NH-44 पर ट्रैफिक प्रभावित

_lalitpur heavy rains lagatar 36 ghanton se baarish barrage gates opened zxc (1)

तेज बारिश के चलते ललितपुर-झांसी-सागर नेशनल हाईवे (NH-44) पर भी ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। सड़कों पर पानी भरने और पुलों के ऊपर से पानी बहने के कारण कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गों पर कीचड़, जलभराव और सड़कें बहने की खबरें सामने आ रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में हालात गंभीर

ग्रामीण इलाकों में हालात और भी खराब हैं। पुराने कच्चे मकानों के गिरने की खबरें लगातार मिल रही हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे दैनिक जीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। लोग घरों से निकलने में असमर्थ हैं और आवश्यक सेवाएं बाधित हो गई हैं।

नदियों के किनारे न जाएं

प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे गांवों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं।  

Advertisment

UP School Holiday News: सावन में सरकारी छुट्टियां के साथ स्कूलों में भी 9 दिन की छुट्टी घोषित, जानें पूरा शेड्यूल

UP Varanasi Sawan School Holiday School 9 days sarkari chutti college closed zxc

उत्तर प्रदेश में जुलाई 2025 से सावन मास की शुरुआत के साथ ही स्कूलों में छुट्टियों की सौगात मिलनी शुरू हो गई है। खासकर बदायूं जिले में प्रशासन ने सावन माह के सभी सोमवार और शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ और यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

up weather up weather alert यूपी मौसम UP Monsoon Lalitpur Heavy Rain News: Lalitpur Heavy Rain News Hindi बांधों से पानी निकासी Flood Alert in Bundelkhand LalitpurRainUpdate BundelkhandFlood UPWeatherAlert MousladhaarBarish DamWaterRelease LalitpurBreakingNews uttar pradesh heavy rain effect 14 deaths uttar pradesh heavy rain effect lucknow rain man flowed down drain lucknow rain suresh flowed down drain यूपी में मानसून लखनऊ में नाले में बहा युवक Lalitpur Rain Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें