Lal Krishna Advani: पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबियत एक बार बिगड़ गई है। बुधवार रात 9 बजे उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि, जानकारी के मुताबिक उनकी तबियत अब ठीक है। बताया जा रहा है कि न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी के ऑब्जर्वेशन में हैं।
लालकृष्ण आडवाणी 7 दिन पहले ही दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालांकि, दूसरे दिन वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे।
31 मार्च को मिला था भारत रत्न
लालकृष्ण आडवाणी को 31 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। पीएम मोदी ने 3 फरवरी को उन्हें भारत रत्न देने का ऐलान किया था।
जीत के बाद आडवाणी से मिलने पहुंचे थे पीएम
लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद पीएम मोदी 7 जून को लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे थे।
आडवाणी ने निकाली थी रथ यात्रा
लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा निकाली थी। ये यात्रा राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी। इस समय आडवाणी 63 साल के थे। बता दें कि 25 सितंबर 1990 से शुरू हुई इस यात्रा की कमान नरेंद्र मोदी और दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के हाथों में थी।
हिंदू सिंधी परिवार में जन्में थे आडवाणी
खबर अपडेट हो रही है…