हाइलाइट्स
-
ओलंपिक मेडल से एक जीत दूर लक्ष्य
-
बैडमिंटन सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन
-
क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाड़ी को हराया
Lakshya Sen In Semi Final: भारतीय युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ओलंपिक मेडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं। उन्होंने बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लक्ष्य बैडमिंटन मेंस सिंगल्स कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं।
चीनी ताइपे के खिलाड़ी को हराया
लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चाउ टीएन चेन को 19-21, 21-15 और 21-12 से शिकस्त दी।
ऐसे चला मैच
लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चाउ टीएन चेन से पहला गेम हार गए। उन्हें 19-21 से शिकस्त मिली। लक्ष्य 18-16 की बढ़त पर थे, इसके बाद वे हार गए। इस गेम के बाद वे 0-1 से पीछे हो गए।
लक्ष्य ने की वापसी
लक्ष्य ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और चाउ टीएन चेन को 21-15 से हराया। इसके साथ मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।
आखिरी गेम और मैच जीता
लक्ष्य सेन ने आखिरी गेम 21-12 से अपने नाम किया। इसके साथ 2-1 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। लक्ष्य दूसरा गेम 21-15 से जीते थे। वे पहला गेम 19-21 से हारे थे।
ये खबर भी पढ़ें: मनु भाकर महाहैट्रिक के करीब: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु के निशाने पर अब गोल्ड मेडल, जानें पूरी डिटेल
जोनाथन क्रिस्टी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे लक्ष्य
लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक के अपने पहले मुकाबले में केविन कोर्डन को हराया था। लेकिन ग्वाटेमाला का खिलाड़ी कोहनी की चोट के कारण ओलंपिक से हट गया। इसके बाद उनके सभी नतीजों को डिलीट कर दिया गया था। इस तरह से लक्ष्य सेन की पहली जीत पर पानी फिर गया था। इसके बाद लक्ष्य सेन ने धीमी शुरुआत के बाद मेंस सिंगल्स के ग्रुप मैच में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को शिकस्त दी। बाद में उन्होंने ग्रुप मैच में जोनाथन क्रिस्टी को मात दी। लक्ष्य ने क्रिस्टी को 21-12 और 21-18 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।