Advertisment

Indore Saffron Milk: ठंड में एनर्जी का बूस्टर है इंदौर का ये केशरिया दूध, अटल जी लेकर गुलज़ार साहब तक रहे हैं स्‍वाद के मुरीद

इंदौर। Indore Saffron Milk: ठंड में एनर्जी का बूस्टर है इंदौर का ये केशरिया दूध, अटल जी लेकर गुलजार साहब तक रहे हैं स्‍वाद के मुरीद।

author-image
Bansal News
Indore Saffron Milk: ठंड में एनर्जी का बूस्टर है इंदौर का ये केशरिया दूध, अटल जी लेकर गुलज़ार साहब तक रहे हैं स्‍वाद के मुरीद

इंदौर। Indore Saffron Milk: इंदौर का ओर जहां सफाई में डंका बजता है, तो वहीं यहां का बेहतरीन स्वाद भी पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखता है।

Advertisment

ऐसी ही इंदौर में 70 साल पुरानी केशरिया दूध की एक दुकान है, जिसके दूध का हर कोई दीवाना है। इंदौर शहर की छावनी में स्थित लक्ष्मीनारायण दूध के नाम से इस दुकान का इतिहास जितना पुराना है, इस दुकान के दूध का स्‍वाद भी उतना ही बेहद पसंद है।

केसर-ड्राई फ्रूट्स का अल्टीमेट कॉम्बिनेशन

इस दुकान के दूध में खास बात यह है कि दूध को घंटों पकाने के दौरान ही दूध में हल्दी के साथ- साथ मावा को मिक्‍स कर दिया जाता है। जिससे दूध और ज्यादा टेस्टी और सेहत के लिए फायदेमंद हो जाता है।

इसके साथ ही केसर और ड्राई फ्रूट्स दूध के स्‍वाद में चार-चांद लगा देते हैं। इन्हीं सब कारणों से लक्ष्मीनारायण दूधवाला की दुकान दूध पीने वालों की पहली पसंद बनी हुई है।

Advertisment

ठंड के मौसम में बड़ जाती है डिमांड

दुकान मालिक अशोक जैन बताते हैं कि, हमारी दुकान पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ रहती है, हम दूध के अलावा अन्‍य चीजें भी बेचते हैं। वहीं दूध सिर्फ शाम साढे 5 बने से देर राज साढे 11 बजे तक ही मिलता है। इस बीच करीब 200 से 260 लीटर दूध बिक जाता है। इसके साथ ही ठंड के मौसम में इस की डिमांड और अधिक बड़ जाती है।

अटल जी ये लेकर गुलज़ार तक सभी दिवाने

अशोक बताते हैं कि, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, गुलज़ार साहब, सोनू निगम, माधवराव सिंधिया भी यहां के दूध का लुफ्त उठा चुके हैं। गुलजार साहब जब भी इंदौर आते तो दूध पीए बगैर नहीं जाते थे। वे पिता जी से कहते थे, कब तक हमें मुंबई से बुलवाओगे, मुंबई आओ, वहां दुकान खोलो, सारी व्यवस्थाएं हम करवा देंगे।

तीसरी पीढ़ी भी इसी पुश्तैनी बिजनेस में

साल 1952 में लक्ष्मी नारायण जी द्वारा शुरू की गई दुकान को आज 72 साल हो चुके हैं। लक्ष्मी नारायण के बाद इस दुकान को उनके तीनों बेटे शांति लाल जी जैन, दिलीप जी जैन और अशोक जी जैन मिलकर संभालने लगे। व्यापार आगे बढ़ा तो छावनी के साथ-साथ दो साल पहले बंगाली चौराहा और छोटी ग्वालटोली में भी दुकान खोल ली है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Dangal The Biranpur Files: बिरनपुर हिंसा पर बनेगी फिल्‍म, सांप्रदायिक झड़प में MLA ईश्‍वर साहू के बेटे की हुई थी मौत

Rupa Ganguly News: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली पहुंची महाकाल, भस्म आरती में हुईं शामिल

MP News: सागर में मकान में लगी आग, घबराकर 13 साल की बच्ची दूसरी मंजिल से कूदी, मौत

Advertisment

C-130J Night Landing: वायुसेना ने किया बड़ा कारनामा, कारगिल में रात के अंधेरे में IAF एयरक्राफ्ट की ऐतिहासिक लैंडिंग

Jabalpur: स्टाइपेंड न मिलने से भड़के जूडा, 9-10 जनवरी को OPDबंद करने की चेतावनी; कहां फंस रहा पेंच

Indore News Indore saffron milk Lakshmi Narayan Dudhwale Indore Lakshmi Narayan saffron milk
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें