हाइलाइट्स
-
लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बताया ‘डुकर’
-
लोकसभा में युवाओं को 29 में से 16 सीट देगी कांग्रेस
-
युवाओं को सीट देने पर बोले कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह
Lakshman Singh Statement: एमपी कांग्रेस में खींचतान बढ़ती हुई नजर आ रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ विवादित बयान दे दिया. लक्ष्मण सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ‘डुकर’ (बूढ़ा) बता दिया. दरअसल उन्होंने सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ये विवादित टिप्पणी की है.
संबंधित खबर: Laxman Singh: राहुल गांधी को बड़ा नेता नहीं मानते लक्ष्मण सिंह, सुनिए राहुल के बारे में क्या बोले दिग्गी के भाई!
‘डुकरों’ को भी कम मेहनत करनी पड़ेगी
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में एमपी की 29 में से 16 सीटों पर युवाओं को टिकट देने का फैसला किया है. जिसपर टिप्पणी करते हुए लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,’कांग्रेस का युवाओं को लोक सभा में लड़ाने का निर्णय स्वागत योग्य है’. शुभकामनाएं!! “डुकरों” को भी कम मेहनत करनी पड़ेगी. अब उन्हें वैसे भी केवल मार्ग दर्शन देना चाहिए’.
कांग्रेस का युवाओं को लोक सभा में लड़ाने का निर्णय स्वागत योग्य है।शुभकामनाएं!!"डुकरों"को भी कम मेहनत करनी पड़ेगी।अब उन्हें वैसे भी केवल मार्ग दर्शन देना चाहिए। @INCMP @INCIndia
— lakshman singh (@laxmanragho) February 13, 2024
इसके पहले भी पार्टी के खिलाफ दे चुके हैं बयान
बीते महीने ही लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को बड़ा नेता मत मानिए मैं तो नहीं मानता हूं. राहुल गांधी एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता और सांसद हैं. और उन्हें इतना प्रचारित नहीं किया जाना चाहिए’
बता दें लक्ष्मण सिंह पहले बीजेपी से सांसद रह चुके हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस से चुनाव लड़े थे. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वे कांग्रेस के अंदर की भीतरघात को हार का कारण मानते हैं. इसलिए उनकी खुन्नस अब पार्टी के खिलाफ देखी जा रही है.