Advertisment

₹5.30 लाख की 7 सीटर कार के लाखों यूनिट्स बिके, सेफ्टी के मामले में भी है नंबर वन

Lakhs of units of 7 seater car sold for ₹ 5.30 lakh, is also number one in terms of safety₹5.30 लाख की 7 सीटर कार के लाखों यूनिट्स बिके, सेफ्टी के मामले में भी है नंबर वन

author-image
govind Dubey
₹5.30 लाख की 7 सीटर कार के लाखों यूनिट्स बिके, सेफ्टी के मामले में भी है नंबर वन

नई दिल्ली। ​देश में अब 7 सीटर्स कार की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते कार कंपनियां भी लोगों का इंट्रेस्ट देखते हुए एक से बढ़ कर एक 7 सीटर्स कार्स को मार्केट में लेकर आ रही हैं। वहीं देश की सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीनी रेनो ट्राइबर (Renault Triber) ने ब्रिकी के मामले में झंड गाड़ दिए हैं। रेनो कंपनी ने घोषणा की है कि जून 2019 में लॉन्च होने से लेकर अब तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स इस कार की बिक चुकी है।

Advertisment

1 लाख यूनिट्स बिकीं

यह कार देश की सबसे सस्ती थ्री रो 7 सीटर कार है। ट्राइबर की भारत में शुरुआती कीमत 5 लाख 30 हजार रुपये है। इसी कारण से लोगों के बीच यह कार काफी पॉप्युलर है। जिसके चलते कंपनी इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल करने में कामयाब रही है। हालांकि यह कार सस्ती तो है ही साथ ही अपने सेफ्टी फीचर्स में भी यह कार बेजोड़ है। Global NCAP क्रैश टेस्टिंग में इस कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। यह सेफ्टी स्कोर इसे अपने सेगमेंट की कारों में सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनाता है।

कंपनी ने इसे चार ट्रिम्स RXE, RXL, RXT और RXZ वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है। RXE के अलावा सभी वेरिएंट्स में ग्राहकों को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये है। जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.65 लाख रुपये तक जाती है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें