Advertisment

MP News: बड़वाह वन मंडल में फॉस्फोराइट खनन के लिए काटे जाएंगे लाखों पेड़, नीलामी प्रक्रिया संपन्न

बड़वाह के मोदरी और जंयतीमाता के जंगलों में फॉस्फोराइट का खजाना मौजूद है। कॉन्ट्रेक्ट पर लाख टन से ज्यादा फॉस्फोराइट निकालने की तैयारी की गई है

author-image
Agnesh Parashar
MP News: बड़वाह वन मंडल में फॉस्फोराइट खनन के लिए काटे जाएंगे लाखों पेड़, नीलामी प्रक्रिया संपन्न

खरगोन से अविनाश रावत की रिपोर्ट।

खरगोन। बड़वाह के मोदरी और जंयतीमाता के जंगलों में फॉस्फोराइट का खजाना मौजूद है। एक कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट देकर एक लाख टन से ज्यादा फॉस्फोराइट निकालने की तैयारी की गई है।

Advertisment

इस प्रोसेस में जंगल भी काटे जाएंगे। इन्हीं जंगलों में टाइगर से लेकर लैपर्ड, हिरण, भालू समेत जानवरों की कई प्रजातियां मौजूद हैं। जियोलॉजिलक सर्वे ऑफ इंडिया ने सर्वे किया था, जिसके बाद नीलामी की गई थी।

बंसल न्यूज की टीम पहुंची बड़वाह के जगल में

प्रदेश में जिन खनिज ब्लॉक की नीलामी हुई है, उनमें से दो ब्लॉक बड़वाह वन मंडल के अधीन आते हैं। एक है मोदरी ब्लॉक और दूसरा जयंती माता ब्लॉक। इन दोनों जगहों से फॉस्फोराइट का खनन करने की तैयारी है। फॉस्फोराइट के खजाने वाले इन्हीं दो ब्लॉक का जायजा लेने बंसल न्यूज की टीम करीब 90 किमी दूर बड़वाह के जंगलों तक पहुंची।

हमें मिला च्यवन ऋषि का आश्रम

बड़वाह होते हुए यहां पहुंचे च्यवन के आश्रम। वैसे तो हजारों साल पुराना यह आश्रम आंखों की हर तरह की बीमारी ठीक करने के लिए जाना जाता है, लेकिन इन दिनों आश्रमवासियों के साथ आसपास के रहवासियों में जंगल कटने का डर बना हुआ है।

Advertisment

699.55 हेक्टेयर वन क्षेत्र में होगा खनन

बंसल न्यूज की पड़ताल के मुताबिक यह आश्रम मोदरी ब्लॉक में आता है, जहां 699.55 हेक्टेयर वन क्षेत्र में खनन होना है। अनुमान के मुताबिक 50625 टन फॉस्फोराइट निकाला जाना है।

publive-image

इसके लिए सागवान के लिए लाखों पेड़ काटने की तैयारी है। इसकी नीलामी हो चुकी है। गुंडगांव की कंपनी द कमोडिटी हब ने सबसे बड़ी बोली गई थी। कंपनी ने सरकार तय रेट से 100.13 बोली लगाई थी।

हजारों टन फॉस्फोराइट निकाला जाएगा

इसी तरह जयंती माता ब्लॉक में  556.52 हेक्टेयर जंगल की जमीन खोदकर हजारों टन फॉस्फोराइट निकाला जाना है। हालांकि जयंतीमाता ब्लॉक की नीलामी में किसी ने भाग नहीं लिया, लिहाजा इसे भी होल्ड पर रखा गया है। इसकी नीलामी फिर से होना लगभग तय है।

Advertisment

पेड़ों को काटने की तैयारी चल रही

मोदरी और जयंतीमाता ब्लॉक में जिन जंगलों को फॉस्फोराइट निकालने के लिए काटने की तैयारी चल रही है, उनमें सबसे मजबूत किस्म का तेलिया सागवन प्रचुर मात्रा में है। बंदूक की बट इसी किस्म के सागवन की लकड़ी से बनती है। इसके अलावा अंजन, खैर, अमलताश, महुआ, अर्जुन, सहित सैकड़ों प्रजातियों के पेड़ भी यहां प्रचुर मात्रा हैं जिनका कई मायनों में औषधीय महत्व भी है।

जगंल में मौजूद हैं 40 से 50 तेंदुआ

यह सभी किस्म के पेड़ काटने की तैयारी है। पिछले दिनों महू और आसपास के जंगलों में जो टाइगर दिखा था, उसका स्थाई ठिकाना बड़वाह के इन्हीं जंगलों में है। इन्हीं जंगलों में करीब 30 से 40 तेंदुओं का घर भी है। इसके अलावा यहां भालू, हिरण, पेंथर समेत कई प्रजातियों के सांप, उल्लू और अन्य पशु पक्षी भी पाए जाते हैं।

publive-image

गांव के लोग कर रहे प्रोजेक्ट का विरोध

सरकार ने सिर्फ फॉस्फोराइट निकालने के लिए पेड़-पौधों और वन्यजीवों की तमाम किस्मों का जीवन ताक पर रख दिया है। हालांकि बड़वाह और आसपास के गांवों में रहने वाले लोग कह रहे हैं कि वे इन जंगलों को किसी भी सूरत में नहीं कटने देंगे। जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी करेंगे।

Advertisment

51 ब्लॉकों में खनिज से सरकार कमाएगी 50 हजार करोड़

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 51 खनिज ब्लॉकों में से ज्यादातर नीलाम कर दिए हैं। इनसे सरकार को 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की आय होना है। इन खनिज ब्लॉकों की नीलामी के बाद भले ही हमारा प्रदेश खनिज ब्लॉक नीलाम करने के मामले में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन हमें इसकी कीमत भी चुकाना पड़ेगी।

प्रदेश में मौजूद हैं ये खनिज

दरअसल, प्रदेश में कोयला, चूनापत्थर, मैगनीज, लौह अयस्क हीरा एवं बाक्साइट खनिज के भंडार हैं। इन्हीं खनिजों के आधार पर प्रदेश में कई उद्योग स्थापित हुए हैं। इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिला है, लेकिन यही खनिज निकालने के लिए प्रदेश में लाखों पेड़ों की बलि भी चढ़ाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:

Indian Navy: नौसेना के विमान आइएल- 38 सी ड्रैगन ने ली विदाई, 46 साल की सेवा के बाद कहा अलविदा

Viral News: मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे बेचना है’…झलका पिता का दर्द, जानिए वायरल तस्वीर में चौंकाने वाली सच्चाई

Animal: इस दिन रिलीज होगा ‘एनिमल’ का ट्रेलर, रश्मिका-रणबीर की जोड़ी केमिस्ट्री करते आएगें नजर

Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Karwa Chauth 2023: अपने पति की खास तस्वीरें चुन कर स्टेटस में लगाएं ये प्यार भरे कैप्शन, दिन बनेगा खुशनुमा

बड़वाह वन मंडल , फॉस्फोराइट के लिए नीलामी मप्र, खनिज मप्र, मोदरी और जंयतीमाता जंगल, पेड़ों की कटाई बड़वाह, मप्र न्यूज, Barwah Forest Division, auction for phosphorite Madhya Pradesh, Mineral Madhya Pradesh, Modri and Jayantimata forest, cutting of trees Barwah, Madhya Pradesh News

madhya pradesh news auction for phosphorite Madhya Pradesh Barwah Forest Division cutting of trees Barwah Mineral Madhya Pradesh Modri and Jayantimata forest बड़वाह वन मंडल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें