Advertisment

Katni News: चोरों के शिकंजे से सुरक्षित नहीं कोर्ट तक के मालखाने, कटनी से चुराए कट्टे, मादक पदार्थ सहित लाखों रुपए

Katni News: चोरों के शिकंजे से सुरक्षित नहीं कोर्ट तक के मालखाने, कटनी से चुराए कट्टे, मादक पदार्थ सहित लाखों रुपए Lakhs-of-rupees-including-consignment-to-court-thieves-stolen-from-cuttings-narcotics-not-safe-from-thieves'-clutche

author-image
Bansal News
Katni News: चोरों के शिकंजे से सुरक्षित नहीं कोर्ट तक के मालखाने, कटनी से चुराए कट्टे, मादक पदार्थ सहित लाखों रुपए

कटनी। प्रदेश में आए दिन आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है। हर रोज प्रदेश में चोरी, हत्या, लूट-पाट और रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां तक की मंत्रियों के ठिकाने पर चोर धावा बोल रहे हैं। हाल ही में रीवा में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के वेयर हाउस में चोरी की खबर सामने आई थी। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोर्ट के मालखाने में चोरी करना उनके लिए बड़ी बात नहीं है। कटनी जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां जिला कोर्ट में चोरों ने धावा बोला है और यहां रखे सोना-चांदी, लाखों का कैश, हथियार सहित मादक पदार्थ चुरा ले गए हैं। सबसे सरक्षित और संवेदनशील माना जाने वाला जिला कोर्ट के मालखाने से 1800 आर्टिकल (वस्तुएं) गायब हो गईं हैं।

Advertisment

17 लाख कैश सहित लाखों की प्रॉपर्टी गायब
कोर्ट में हुई इस तरह की चोरी के बाद जिला न्यायधीश के निर्देश पर माधव नगर थाने में धारा 409 के तहत अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि कोर्ट के सीजीएम के रीडर द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसमें बताया गया है कि न्यायालय की नाजरात से 1800 वस्तुएं गायब हैं। पहले के अधिकारी ने नए अधिकारी को चार्ज नहीं दिया है। वहीं अधिकारी पहुंच से बाहर बताया जा रहा है। अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरी हुई सामग्री में विभिन्न केसों में जमा कराई गई लाखों रुपए की प्रॉपर्टी के कागज शामिल हैं। इसमें 17 लाख रुपए भी गायब बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही सोना-चांदी, हथियार और मादक पदार्थ भी गायब हुए हैं।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news mp police chori district court katani jila court se chori katani jila court katani ke jila court me huyi chori katani police katni jila court laakhon ki chori nyay vibhag me chori stolen lakhs of rupees
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें