Advertisment

CG Shivnath River Fish Case: शिवनाथ नदी में लाखों मछलियां मरीं, हाईकोर्ट ने मुख्‍य सचिव से मांगा जवाब; कल होगी सुनावाई

CG Shivnath River Fish Case: शिवनाथ नदी में लाखों मछलियां मरीं, हाईकोर्ट ने मुख्‍य सचिव से मांगा जवाब, कल होगी सुनावाई

author-image
Sanjeet Kumar
CG Shivnath River Fish Case: शिवनाथ नदी में लाखों मछलियां मरीं, हाईकोर्ट ने मुख्‍य सचिव से मांगा जवाब; कल होगी सुनावाई

   हाइलाइट्स

  • युवक के वीडियो से हुआ खुलासा
  • शराब फैक्‍ट्री में किसी नेता का हाथ
  • लोगों में फैक्‍ट्री के गुर्गों का डर
Advertisment

CG Shivnath River Fish Case: छत्‍तीसगढ़ में भाटिया शराब फैक्‍ट्री के दूषित पानी से शिवनाथ नदी की लाखों मछलियां मर गईं। इतना ही नहीं इस नदी के दूषित पानी को पीने से कुछ मवेशियों की मौत भी हो गई है। इस मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court Fish Case) ने संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट प्रदेश के मुख्‍य सचिव से इस मामले में जवाब मांगा है।

बिलासपुर के मुंगेली जिले में शिवनाथ नदी में लाखों मछलियां (CG Shivnath River Fish Case) मरने की वजह मोहभट्टा स्थित भाटिया शराब फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी के मिलने की सामने आ रही है।

चीफ जस्टिस (Bilaspur High Court Fish Case) रमेश सिन्हा और रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने प्रदेश के मुख्य सचिव से इस मामले में जवाब तलब किया है। इसके साथ ही आबकारी, पर्यावरण के प्रमुख सचिव, मुंगेली कलेक्टर, एसपी और आबकारी उपायुक्त समेत 7 लोगों को पक्षकार बनाया गया है। इसकी अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

Advertisment

   मामला दबाने कराई नदी की सफाई

CG Shivnath River News- Mungeli News

मुंगेली के रायपुर रोड पर मोहभट्टा धूमा स्थित भाटिया वाइंस का प्लांट है। यहां से निकलने वाली घटिया क्वालिटी की स्पिरिट (Bilaspur High Court Fish Case) को शिवनाथ नदी में छोड़ा जा रहा है। इसके कारण 3 दिन पहले लाखों मछलियां (CG Shivnath River Fish Case) मर गईं थी।

इसके साथ ही दूषित पानी पीने से कुछ मवेशी भी नदी में मरे मिले हैं। इसके बाद मामला दबाने के लिए भाटिया वाइंस प्रबंधन ने नदी में मजदूरों को भेजा। इन मजदूरों ने नदी की सफाई की।

   हिंदू संगठनों ने किया विरोध

शिवनाथ नदी (CG Shivnath River Fish Case) में मवेशियों क मौत की खबर मिलने के बाद स्‍थानीय हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध जताया है। विश्‍व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत अन्‍य संगठनों ने विरोध किया है। इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

Advertisment

   पर्यावरण विभाग ने लिए सैंपल

इधर आबकारी और पर्यावरण विभाग की टीम सूचना मिलने पर गांव पहुंची। जहां पर्यावरण विभाग ने खजरी में जमा जहरीले पानी के सैंपल भी लिए। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद ने शिकायत की।

इस पर सरगांव पुलिस ने एनीकट में मिले गाय के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस जांच के बाद भाटिया वाइन्स के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही है।

   बड़े नेता के सपोर्ट करने से डरे ग्रामीण

जानकारी मिली है कि भाटिया शराब फैक्ट्री के गुर्गे और वहां के कुछ दबंगों के खौफ के कारण यहां के लोग आवाज नहीं उठा पाते हैं। यहां एक बड़े नेता के भी प्रबंधन को सपोर्ट करने की बात सामने आई है।

Advertisment

इलाके के लोग डर की वजह से कुछ कहने को तैयार नहीं है, हालांकि वे नर्क जैसा जीवन जीने से मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तेज दुर्गंध, आंख और त्वचा में जलन होती है। इसको लेकर महिलाओं ने 31 मई 2023 को इसकी शिकायत (CG Shivnath River Fish Case) पर्यावरण विभाग से की थी।

दूसरी शिकायत 18 अप्रैल 2024 की। इसके बाद विभाग को पानी का सैंपल भी दिया, लेकिन कोई एक्‍शन नहीं हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh monsoon Alert update: बस्‍तर-रायपुर संभाग में भारी बारिश से BSF कैंप और 12 से ज्‍यादा गांव का संपर्क टूटा

Advertisment

   ऐसे खुला शराब फैक्‍ट्री का राज

जानकारी मिली है कि स्थानीय लोग नदी में मरी मछलियों (CG Shivnath River Fish Case) को खाने के लिए घर लेकर जा रहे थे। तभी कोनी गांव के युवक ज्ञान चंद वर्मा ने उन्हें जागरूक किया।

इसका एक वीडियो भी बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर अब हाईकोर्ट में कल 22 जुलाई को सुनवाई है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें