Advertisment

Lakhimpur Kheri Voilence: अजय कुमार मिश्रा ने की अमित शाह से मुलाकात, आधे घंटे तक चली बैठक

Lakhimpur Kheri Voilence: अजय कुमार मिश्रा ने की अमित शाह से मुलाकात, आधे घंटे तक चली बैठक Lakhimpur Kheri Voilence: Ajay Kumar Mishra met Amit Shah, the meeting lasted for half an hour

author-image
Bansal News
Lakhimpur Kheri Voilence: अजय कुमार मिश्रा ने की अमित शाह से मुलाकात, आधे घंटे तक चली बैठक

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों को कथित तौर पर कुचलने के लिए बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने के बाद से मिश्रा की गृह मंत्री से यह पहली मुलाकात है।

Advertisment

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक में पहली मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय में आए और करीब आधे घंटे तक वहां रहे। कुछ आधिकारिक कामकाज करने के बाद मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक से रवाना हो गए। इसके बाद वह शाह के आवास पर गए, जहां वह करीब आधे घंटे तक रहे।

ऐसा माना जा रहा है कि मिश्रा ने गृह मंत्री को उत्तर प्रदेश में अपने गृह जिले लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना के बारे में बताया। पुलिस ने रविवार की घटना में किसानों की मौत को लेकर अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा और सात अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। केंद्रीय मंत्री ने किसान संगठनों के उन आरोपों से इनकार किया कि उनका बेटा एक कार में बैठा हुआ था।

Advertisment

उन्होंने कहा कि उनके पास यह दिखाने के लिए सबूत है कि उनका बेटा कहीं और हो रहे किसी कार्यक्रम में गया हुआ था। मिश्रा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही एक गाड़ी तब पलट गयी जब प्रदर्शनकारियों ने उस पर पथराव किया। किसान उस गाड़ी के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गयी। प्रदर्शनकारियों ने कार में सवार चार लोगों को बाहर निकाला और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।

rahul gandhi Congress bansal Navjot Singh Sidhu india news in hindi india news Lakhimpur kheri Lakhimpur Kheri News in Hindi Priyanka Gandhi" india headlines latest india news Farmers protest Yogi government भारत Samachar Congress Protest lakhimpur kheri incident lakhimpur kheri news Congress delegation farmers death in Lakhipur Kheri Lakhipur Kheri case Lakhipur Kheri violence Ajay Mishra Tenu Banssal News not allow Rahul Gandhi Lakhimpur Kheri Rahul Gandhi lucknow temporary jail visit Lakhimpur Kheri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें