Advertisment

Lakhimpur Kheri Violence: एसआईटी ने दाखिल किया 5000 पन्नों का आरोप पत्र, यह सबूत किए गए पेश

Lakhimpur Kheri Violence: एसआईटी ने दाखिल किया 5000 पन्नों का आरोप पत्र, यह सबूत किए गए पेश Lakhimpur Kheri Violence: SIT filed 5000 pages charge sheet, this evidence was presented

author-image
Bansal News
Lakhimpur Kheri Violence: मामले में छह संदिग्धों की तस्वीरें जारी, लोगों से कराई जा रही पहचान

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत सभी 14 अभियुक्तों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एस पी यादव ने यहां बताया कि एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चिंताराम की अदालत में 5,000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि यह आरोप पत्र पिछले साल तीन अक्टूबर को गाड़ियों से कुचलकर चार किसानों की कथित रूप से हत्या किए के मामले से संबंधित है। इसमें वीरेंद्र शुक्ल नामक एक और आरोपी का नाम शामिल किया गया है। इस तरह मामले के अभियुक्तों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। यादव ने बताया कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष के साथ-साथ अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, सत्यम त्रिपाठी, लतीफ उर्फ काले, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, आशीष पांडे, लवकुश राणा, शिशुपाल, उल्लास कुमार उर्फ मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा तथा धर्मेंद्र बंजारा नामक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यादव ने बताया कि इस मामले में एसआईटी को 90 दिन के अंदर आरोप पत्र दाखिल करना था। गौरतलब है कि पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर जिले के तिकुनिया क्षेत्र में अजय मिश्रा के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के किसानों द्वारा विरोध के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। किसानों की हत्या के मामले में गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मुख्य अभियुक्त है।

Lakhimpur kheri lakhimpur kheri farmers lakhimpur khiri violence lakhimpur kheri violence lakhimpur kheri incident lakhimpur kheri latest news lakhimpur kheri news lakhimpur kheri news today Lakhimpur Kheri Case Lakhimpur Violence lakhimpur kheri video violence in up's lakhimpur kheri violence lakhimpur kheri lakhimpur kheri district lakhimpur kheri ki news lakhimpur kheri violence latest news updates protests in lakhimpur kheri turn violent violence in uttar pradesh's lakhimpur kheri farmers' protests in lakhimpur kheri lakhimpur kheri protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें