Advertisment

Lakhimpur Kheri Violence: केंद्र सरकार पर भड़के राहुल, बोले अभी तक हिरासत नहीं इसका मतलब खतरे में संविधान

Lakhimpur Kheri Violence: केंद्र सरकार पर भड़के राहुल, बोले अभी तक हिरासत नहीं इसका मतलब खतरे में संविधान Lakhimpur Kheri Violence: Rahul furious at the central government, said no detention yet, it means the constitution in danger

author-image
Bansal News
Lakhimpur Kheri Violence: केंद्र सरकार पर भड़के राहुल, बोले अभी तक हिरासत नहीं इसका मतलब खतरे में संविधान

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी की हिंसा और प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिए जाने को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को गाड़ी से कुचलने वाले केंद्रीय मंत्री के पुत्र को हिरासत में नहीं लिए जाने का मतलब यह है कि देश का संविधान खतरे में है। उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि प्रियंका गांधी एक सच्ची कांग्रेसी हैं और डरने वाली नहीं हैं तथा उनका सत्याग्रह जारी रहेगा।

Advertisment

राहुल गांधी ने लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचलने से संबंधित एक कथित वीडियो को साझा करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘एक मंत्री का बेटा अगर अपनी गाड़ी के नीचे सत्याग्रही किसानों को कुचल दे, तो देश का संविधान ख़तरे में है। अगर वीडियो के सामने आने के बाद भी उसे हिरासत में ना लिया जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है। अगर एक महिला नेता को 30 घंटे तक बिना प्राथमिकी के हिरासत में रखा जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है।’’

[caption id="attachment_81516" align="aligncenter" width="466"]Rahul Gandhi Rahul Gandhi[/caption]

Advertisment

उन्होंने यह दावा किया, ‘‘अगर क़त्ल हुए पीड़ितों के परिवार से किसी को ना मिलने दिया जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है। अगर ये वीडियो किसी को दुखी नहीं करता तो मानवता भी ख़तरे में है।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी! सत्याग्रह रुकेगा नहीं।’’

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में लीं गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा 30 घंटे बाद भी पुलिस अभिरक्षा में हैं। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रियंका समेत पांच नेताओं को हिरासत में लिए गए 30 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है।

Advertisment

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Lakhimpur kheri lakhimpur kheri violence Latest others News others News others News in Hindi योगी आदित्यनाथ अन्य Samachar others Headlines अजय मिश्र टेनी लखीमपुर खीरी aap sanjay singh congress share viral video lakhimpur kheri kisan andolan latest news lakhimpur kheri update lakhimpur kheri viral video Lakhimpur me kya hua priyanka gandhi lakhimpur kheri लखीमपुर खीरी केस लखीमपुर में हिंसा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें