Advertisment

Lakhimpur kheri Violence: प्रियंका पीछे नहीं हटेंगी, हम अन्नदाताओं को जिताकर रहेंगे- राहुल

Lakhimpur kheri Violence: प्रियंका पीछे नहीं हटेंगी, हम अन्नदाताओं को जिताकर रहेंगे- राहुल Lakhimpur kheri Violence: Priyanka will not back down, we will make the food donors win- Rahul

author-image
Bansal News
Lakhimpur kheri Violence: प्रियंका पीछे नहीं हटेंगी, हम अन्नदाताओं को जिताकर रहेंगे- राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा में चार किसानों के मारे जाने के बाद मौके पर जा रही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिये जाने को लेकर सोमवार को कहा कि प्रियंका पीछे नहीं हटने वाली हैं और “हम इस अहिंसक लड़ाई में अन्नदाताओं को जिताकर रहेंगे।”

Advertisment

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं। न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रियंका गांधी की ‘गिरफ़्तारी’ व आंदोलन किसानों के न्याय की गूंज को और मज़बूती देगा।

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद सोमवार तड़के मौके पर जा रहीं प्रियंका गांधी वाद्रा को रास्ते में सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि वाद्रा तथा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा समेत कुछ वरिष्ठ नेता लखीमपुर खीरी जा रहे थे। तभी तड़के करीब पांच बजे रास्ते में उन्हें सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया।

Advertisment

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

rahul gandhi Bansal News Congress party bansal india news in hindi Latest India News Updates farmer death in protest Lakhimpur kheri lakhimpur kheri farmers lakhimpur khiri violence Priyanka Gandhi news Priyanka Gandhi" Lakhimpuri Kheri Case police misbehaved priyanka gandhi priyanka gandhi in police custody राहुल गांधी न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें