Advertisment

Lakhimpur Kheri Violence: पूछताछ के लिये नहीं पहुंचे गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष, नेपाल भागने की आशंका

Lakhimpur Kheri Violence: पूछताछ के लिये नहीं पहुंचे गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष, नेपाल भागने की आशंका Lakhimpur Kheri Violence: Ashish, son of Minister of State for Home did not reach for questioning, feared to flee to Nepal

author-image
Bansal News
Lakhimpur Kheri Violence: पूछताछ के लिये नहीं पहुंचे गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष, नेपाल भागने की आशंका

लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा शुक्रवार को पुलिस लाइन में नहीं पहुंचे, जहां उन्हें लखीमपुर हिंसा मामले में पूछताछ के लिए सुबह 10 बजे तलब किया गया था। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘आशीष को पुलिस ने सुबह 10 बजे तलब किया था लेकिन अब तक वह नहीं पहुंचे हैं। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल समय पर कार्यालय पहुंच गये हैं।’’

Advertisment

बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में पेश होने के लिए कहा था। हिंसा में रविवार को चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे। आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में आने के लिए कहा गया था। इस बाबत नोटिस उनके आवास के बाहर चस्पा किया गया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लोगों में बनबीरपुर गांव के लवकुश और निघासन तहसील के आशीष पांडेय शामिल हैं।

पिछले रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप हैं कि इन किसानों को वाहन से टक्कर मारी गयी थी। किसानों ने दावा किया था कि आशीष मिश्रा काफिले के किसी वाहन में सवार थे। हालांकि, आशीष और उनके पिता अजय मिश्रा ने इन आरोपों से इनकार किया था। पुलिस ने मंत्री के बेटे और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) उपेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय टीम का गठन किया था।

इसके साथ ही, सूत्रों से अनुसार आशीष नेपाल भाग गया है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल आज लखीमपुर खीरी जाएगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा। नवजोत सिंह सिद्धू भी आज लखीमपुर जा सकते हैं।

Advertisment

Navjot Singh Sidhu Uttar Pradesh akhilesh yadav Lakhimpur kheri lakhimpur kheri violence Lakhimpur UP Government noida News in Hindi Latest Noida News in Hindi Noida Hindi Samachar ajay mishra lakhimpur kheri incident lakhimpur kheri latest news lakhimpur kheri news lakhimpur kheri news today लखीमपुर खीरी Lakhimpur Kheri Case lakhimpur kheri violence news Ashish Mishra ashish mishra arrested ashish pandey farm protests Lakhimpur Kheri LIVE Update lakhmipur kheri violence luv kush navjot sigh sidhu navjot sigh sidhu detained punjab cabinet ministers detained at up border sidhu detained up border up violence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें