Advertisment

Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा को पुलिस ने 3 दिन के लिए हिरासत में लिया, पूछताछ शुरू

Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा को पुलिस ने 3 दिन के लिए हिरासत में लिया, पूछताछ शुरू Lakhimpur Kheri Violence: Ashish Mishra detained by police for 3 days, interrogation begins

author-image
Bansal News
Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा को पुलिस ने 3 दिन के लिए हिरासत में लिया, पूछताछ शुरू

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मंगलवार को अपराध शाखा कार्यालय ले जाया गया, जहां विशेष जांच दल (एसआईटी) उससे गहन पूछताछ कर रही है।

Advertisment

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत से मंजूरी मिलने पर आशीष मिश्रा को पुलिस हिरासत में लिया गया। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी (एसपीओ) एसपी यादव ने सोमवार को बताया कि अदालत (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) में आशीष मिश्रा को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के लिए शनिवार को अर्जी दी गई थी जिस पर सुनवाई हुई और अदालत ने 12 से 15 अक्टूबर तक उसे पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए।

उन्होंने बताया कि आशीष मिश्रा का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा और उसे पूछताछ के नाम पर पुलिस प्रताड़ित नहीं करेगी। यादव ने यह भी बताया कि इस दौरान उसके अधिवक्‍ता मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया और आधी रात के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लखीमपुर जिला जेल भेज दिया गया।

एसआईटी का नेतृत्व कर रहे पुलिस उप महानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल ने शनिवार रात मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों को बताया, ‘‘मिश्रा ने पुलिस के प्रश्नों का सही उत्तर नहीं दिया और जांच में सहयोग नहीं किया। वह सही बातें नहीं बताना चाह रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।’’लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisment
Ajay Mishra Teni Lakhimpur kheri Priyanka Gandhi" lakhimpur kheri violence lakhimpur kheri incident lakhimpur kheri news lakhimpur kheri news today lakhimpur kheri violence news ajay mishra minister ajay mishra son ajay mishra teni son ashish mishra bjp Ashish Mishra ajay mishra myneta ajay mishra news ajay mishra teni news ashish mishra latest news ashish mishra news ashish mishra news hindi ashish mishra photo ashish mishra son ashish mishra teni आशीष मिश्र आशीष मिश्र को जेल आशीष मिश्र गिरफ्तार तिकुनिया कांड लखीमपुर कांड Bareilly Hindi Samachar Bareilly News in Hindi Latest Bareilly News in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें