Advertisment

Lakhimpur kheri Violence: लखीमपुर खीरी जाने से रोकने पर धरने पर बैठे अखिलेश, पुलिस ने लिया हिरासत में

Lakhimpur kheri Violence: लखीमपुर खीरी जाने से रोकने पर धरने पर बैठे अखिलेश, पुलिस ने लिया हिरासत में Lakhimpur kheri Violence: Akhilesh sitting on dharna for stopping him from going to Lakhimpur Kheri, police took him into custody

author-image
Bansal News
Lakhimpur kheri Violence: लखीमपुर खीरी जाने से रोकने पर धरने पर बैठे अखिलेश, पुलिस ने लिया हिरासत में

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को लखीमपुर खीरी जाने से रोके जाने के विरोध में धरने पर बैठ गए और उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की। सपा प्रमुख को सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी के लिए निकलना था लेकिन तड़के ही उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

Advertisment

अखिलेश जब लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिजन से मुलाकात के लिए जाने के वास्ते घर से बाहर निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद अखिलेश सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस की एक गाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि पुलिस ने खुद अपनी गाड़ी जलाई है। बाद में अखिलेश और सपा के मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव को हिरासत में ले लिया गया। इसके विरोध में सपा कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए। धरने के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में सपा अध्यक्ष ने कहा, 'किसानों पर इतना अन्याय, इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया जितना भाजपा की सरकार कर रही है।'

Advertisment

उन्होंने कहा,‘‘ आखिरकार सरकार विपक्ष के किसी भी नेता को लखीमपुर खीरी क्यों नहीं जाने देना चाहती। सरकार आखिर क्या छुपाना चाहती है। यह सरकार इस बात से घबराती है कि जनता कहीं सच्चाई न जान जाए।’’ अखिलेश ने कहा, 'भाजपा की सरकार पूरी तरह असफल हुई है। सबसे पहले गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। इसके साथ-साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी इस्तीफा देना चाहिए जिन्हें कानून व्यवस्था बिगड़ने की पूरी सूचना थी।'

उन्होंने मांग की कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में जिन किसानों की मौत हुई है उनके परिजन को दो-दो करोड़ रुपए की मदद दी जाए, हर परिवार के एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी और किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। अखिलेश ने यह भी कहा कि ‘‘केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में जिस तरह किसानों को धमकाया वह सरकार के किसी मंत्री की भाषा नहीं हो सकती, वह पहले से ही किसानों को धमका रहे थे। ऐसा तो हिटलर शाही में भी नहीं हुआ होगा।’’ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ में अपने घर के बाहर धरने पर बैठे अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया।

Advertisment

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव जाने के विरोध के दौरान हुए संघर्ष में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर लखीमपुर खीरी जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया। वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को भी रास्ते में रोका गया।

hindi news police Kisan Andolan Congress party Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi Kisan news in hindi Ajay Mishra Teni Ajay Mishra Teni's speech akhilesh yadav BJP car farm Laws farmer death in protest Keshav Prasad Maurya Kuchla Lakhimpur kheri lakhimpur kheri farmers Lakhimpur Kheri Hindi Samachar Lakhimpur Kheri News in Hindi Lakhimpur Kheri ruckus lakhimpur khiri violence Latest Lakhimpur Kheri News in Hindi mayawati mp popitical news Priyanka Gandhi news Priyanka Gandhi" Rakesh Tikait Union minister ajay mishra teni UP News प्रियंका गांधी यूपी न्यूज राकेश टिकैत हिन्दुस्तान मायावती अखिलेश यादव अजय मिश्र टेनी अजय मिश्र टेनी का भाषण किसान कुचला भाजपा कार लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी बवाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें