Advertisment

Lakhimpur kheri Hospital Negligence: थैले में नवजात बेटे का शव लेकर DM ऑफिस पहुंचा पिता, रोते हुए लगाई इंसाफ की गुहार

लखीमपुर खीरी में एक निजी अस्पताल की लापरवाही के चलते एक नवजात की मौत हो गई। पिता का आरोप है कि अस्पताल ने समय पर इलाज नहीं दिया और केवल पैसे मांगते रहे। पिता ने डीएम कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की।

author-image
Vikram Jain
Lakhimpur kheri Hospital Negligence: थैले में नवजात बेटे का शव लेकर DM ऑफिस पहुंचा पिता, रोते हुए लगाई इंसाफ की गुहार

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर खीरी में अस्पताल में लापरवाही से बच्चे की मौत।
  • नवजात का शव झोले में लेकर DM ऑफिस में पहुंचा पिता।
  • अस्पताल पर इलाज में लापरवाही और पैसे मांगने का आरोप।
Advertisment

UP Lakhimpur Kheri Private Hospital Negligence: यूपी के लखीमपुर से इंसानियत शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद दुखी पिता रोते हुए अपने मासूम बेटे के शव को झोले में रखकर डीएम ऑफिस पहुंच गया। वहां उसने इंसाफ की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। पिता ने रोते हुए अधिकारियों से कहा कि मेरे बच्चे को जिंदा कर दो या तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह घटना सरकारी स्वास्थ्य तंत्र और निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1958908977582055644

नवजात बेटे की मौत से टूटा पिता

लखीमपुर खीरी में एक निजी अस्पताल की लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। दर्द से टूटा पिता जब नवजात के शव को झोले में रखकर शुक्रवार दोपहर डीएम कार्यालय पहुंचा, तो वहां मौजूद हर कोई सन्न रह गया। युवक ने रोते हुए मामला बताया और कहा मेरे बेटे को जिंदा कर दो। नहीं लापहवारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मामले ने तूल पकड़ा, तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संतोष गुप्ता ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करवाई।

publive-image

जानें पूरा मामला

दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले के थाना भीरा क्षेत्र के नौसर जोगी गांव निवासी विपिन गुप्ता ने अपनी गर्भवती पत्नी रूबी को महेवागंज के गोलदार हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डिलीवरी के दौरान पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। जब हालत गंभीर हुई, तो उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि गलत दवा देने की वजह से गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई है।

Advertisment

हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

पिता विपिन गुप्ता ने आरोप लगाया कि गोलदार हॉस्पिटल के स्टाफ ने समय पर इलाज नहीं किया, बल्कि लगातार पैसों की मांग करते रहे। यदि सही समय पर इलाज मिल जाता, तो उनका बेटा जिंदा होता। इस लापरवाही से आक्रोशित होकर वह नवजात का शव झोले में रखकर डीएम ऑफिस पहुंच गया और सीएमओ से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज की जगह दोनों डॉक्टर लगातार पैसे की मांग करते रहे ऐसे में बच्चे की जान चली गई। विपिन गुप्ता ने आरोपियों के खिलाफ भ्रूण हत्या और मरीज की जान जोखिम में डालने का केस दर्ज करने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें...CBSE Attendance Rule: सीबीएसई सख्त, कम हाजिरी वाले स्टूडेंट्स नहीं दे पाएंगे बोर्ड एग्जाम, स्कूलों का होगा औचक निरीक्षण

एक्शन में आया प्रशासन, जांच के आदेश

घटना की जानकारी मिलते ही सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, सदर एसडीएम अश्विनी कुमार और शहर कोतवाल हेमंत राय मौके पर पहुंचे और अस्पताल से संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। डीएम ने इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। मामले में प्रशासन ने एक्शन लेते हुए अस्पताल को सील कर दिया है।

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में कई फर्जी अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई केवल दिखावे तक सीमित है। यह घटना सवाल खड़ा करती है कि कब तक आम जनता ऐसे फर्जी संस्थानों का शिकार बनती रहेगी? आरोप है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की लचर कार्य शैली की वजह से जिले में फर्जी अस्पतालों में आए दिन मौतें हो रही हैं, लेकिन विभाग हमेशा सिर्फ खानापूर्ति की कार्रवाई करता है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP News lakhimpur kheri news Lakhimpur Kheri private hospital negligence private hospital negligence Newborn baby death Newborn death in hospital Private hospital accused UP health system failure CMO investigation Lakhimpur Lakhimpur Kheri DM office Medical malpractice India father reaches dm office baby body in bag uttar pradesh hospital negligence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें