/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lakhimpur-Kheri-Accident-car-and-roadways-bus-rammed-5-dead-9-injured-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- लखीमपुर-सीतापुर रोड पर बस-कार भिड़ंत, 5 की मौत
- हादसे में 9 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर
- सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक, दिए इलाज के निर्देश
lakhimpur Kheri Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार सुबह लखीमपुर-सीतापुर रोड पर बड़ा सड़क हादसा (Road Accident in Lakhimpur Kheri) हो गया। ओयल मोड़ के पास रोडवेज बस और सवारियों से भरी कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस लखीमपुर हादसे (Lakhimpur Accident News) में कार चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां पर सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान सीतापुर से लखीमपुर की ओर आ रही कार और लखनऊ की तरफ जा रही रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार में सवार सभी लोग हादसे का शिकार हो गए। मरने वालों में एक 2 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। वहीं राहत की बात यह रही कि रोडवेज बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।
घायलों की स्थिति
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से छह गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
इस लखीमपुर-सीतापुर रोड हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
लखीमपुर हादसे की मुख्य बातें
लखीमपुर-सीतापुर रोड पर रोडवेज बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत
कार चालक समेत 5 लोगों की मौत, जिनमें एक मासूम बच्चा शामिल
नौ लोग घायल, जिनमें 6 की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर
हादसा ओयल बड़ी नहर के पास हुआ
रोडवेज बस लखनऊ की ओर जा रही थी, कार सीतापुर से लखीमपुर आ रही थी
[caption id="" align="alignnone" width="1048"]
दुर्घटनाग्रस्त कार[/caption]
मृतक
1- गुड्डू उर्फ सुनील निवासी एलआरपी
2- सरफराज पुत्र सलमान अली निवासी पिपर झाला।
3- रामशंकर पुत्र जगदीश बहदुरा मोतीपुर बहराइच।
4- बुद्धराम उर्फ बुद्धू पुत्र भग्गू बरही पुरवा मोतीपुर बहराइच।
5- एक अज्ञात
घायल
बबली 35 वर्ष उर्फ निशा पत्नी सलमान
सलमान (40 वर्ष)
नाज (3 वर्ष) पुत्री सलमान
पुष्पा पुत्री लालाबाबू यादव सिरसिया पिपरा कोठी बिहार
दिलकुश पुत्री लालाबाबू
रामलाल पुत्र जगदीश
शारदा 32 पुत्र इतवारी ढखेरवा पोस्ट पढ़ुआ
Sahara Group LDA land Action: लखनऊ नगर निगम ने सहारा समूह की 130 एकड़ जमीन कब्जा मुक्त कराई, हाउसिंग के लिए ली थी जमीन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sahara-group-land-action-lucknow-freed-130-acre-lda-nagar-nigam-hindi-news-zxc.webp)
सहारा समूह (Sahara Group) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नियम और शर्तों का उल्लंघन करने पर लखनऊ नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने बड़ी कार्रवाई की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे्ं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें